जो इस संसार में आया है उसका जाना निश्चित है, अपनी देह पर कभी ना करें घमंड- पंडित विजय शंकर मेहता

डीएम परिवार शक्ति द्वारा जीवन प्रबंधन समूह के पंडित विजय शंकर मेहता का आयोजित किया गया देह के उस पार व्याख्यान कार्यक्रम

शक्ति-सक्ती शहर के प्रतिष्ठित डीएम परिवार द्वारा 7 नवंबर की रात्रि अखराभाटा स्थित निवास में जीवन प्रबंधन समूह एवं हमारे हनुमान के प्रणेता पंडित विजय शंकर मेहता का देह के उस पार व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व डीएम परिवार शक्ति के सुरेश अग्रवाल, खरसिया से ऋषि अग्रवाल एवं रायगढ़ से कलानोरिया जी एवम जुगमंदर अग्रवाल ने पंडित विजय शंकर मेहता जी का शाल-श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया, तत्पश्चात पंडित विजय शंकर मेहता ने डीएम परिवार के वरिष्ठ स्व.लखनलाल अग्रवाल को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें स्मरण किया साथ ही उन्हें सदैव धर्म के क्षेत्र में कार्य करने वाला प्रखर व्यक्तित्व का धनी बताया

अपने व्याख्यान विषय के अंतर्गत संबोधित करते हुए पंडित मेहता जी ने संबोधित करते हुए उन्होंने मृत्यु के रहस्य एवं मनुष्य के जीवन से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने व्याख्यान देते हुए कहा कि इस संसार में जो आया है, सभी को जाना है, मृत्यु सभी की निश्चित है किंतु रावण जैसा शक्तिशाली व्यक्ति भी जो अपने आप को अमर समझता था वह भी मृत्यु के काल से नहीं बच सका तो वही पंडित विजय शंकर मेहता ने महाभारत के प्रसंगों में से दो मृत्यु के प्रसंग साथ ही रामायण से भी मृत्यु के प्रसंगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए अपने व्याख्यान दिए

 

तथा पंडित मेहता जी ने कहा कि डीएम परिवार के लखनलाल अग्रवाल जी के देवलोक गमन की सूचना मिलने के बाद किन्ही परिस्थितियों वश वे नहीं पहुंच पाए थे किंतु आज वे उनके परिवार में मिलने आए थे,एवम इस परिवार ने मेरे आगमन पर इस व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया तथा मुझे आप सभी से मिलने का अवसर मिला इस अवसर पर डीएम परिवार के वरिष्ठ स्वर्गीय लखनलाल अग्रवाल जी के तैल चित्र पर पंडित विजय शंकर मेहता जी ने पुष्पांजलि अर्पित की, साथ ही डीएम परिवार द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम के पश्चात हनुमान जी की आरती का कार्यक्रम एवं आगंतुक श्रोताओं के सम्मान में रात्रि भोज का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शहर सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों से गणमान्य नागरिक एवं डीएम परिवार के रिश्तेदार मौजूद थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *