हादसे में डीजल टैंकर पलटा: डिब्बे, बाल्टी और जरकिन लेकर पहुंचे लोग

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में गुरुवार को एक डीजल टैंकर विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में सड़क पर ही पलट गया। इसके बाद पलटी टैंकर से हजारों लीटर डीजल पानी की तरह बह गया और पास के ही खेत में जमा हो गया। जैसे ही लोगों को डीजल टैंकर पलटने की सूचना मिली लोग डिब्बे, बर्तन लेकर डीजल भरने पहुंच गए। दरअसल डीजल के बढ़ते दाम के बीच पलटे डीजल टैंकर से फ्री का डीजल लेने वालों की लाइन लगी हुई नजर आई। वहीं हादसे में 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गीदम थाना क्षेत्र के लाईवलीहुड कॉलेज के पास हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लाईवलीहुड कॉलेज के सामने रायपुर से बचेली की तरफ डीजल भरकर आ रहा टैंकर विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में सड़क पर ही पलट गया। घटना में डीजल टैंकर का ड्राइवर संजय कुमार और कंडक्टर राजेश पाण्डे घायल हो गया। वहीं बाइक चालक देवेंद्र यादव और बाइक के पीछे बैठा कैलाश प्रजापति भी टैंकर से टकराकर घायल हो गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही गीदम पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद 3 घंटों के मशक्कत के बाद क्रेन के सहारे टैंकर को उठा गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *