समय सीमा की बैठक सम्पन्न, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

दंतेवाड़ा- जनसामान्य के हित में कार्य करते हुए राजस्व प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करते हुए प्रकरणों के निराकरण में गति लाने के निर्देश मंगलवार को कलेक्टर विनीत नंदनवार ने समय सीमा की बैठक में दिए। उन्होंने डंकिनी सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों के कार्यों की गहन समीक्षा की।कलेक्टर नंदनवार ने कहा कि अपील,डायवर्सन, सीमांकन,जाति प्रमाण पत्र संबंधी लंबित प्रकरणों का समाधान करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए गंभीरता से कार्य करने की बात कही। खनिज न्यास मद के वर्षों लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लंबित कार्यों को समय से करने के निर्देश दिए।प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की जिले में प्रगति, गौठान एवं गोबर खरीदी के बारे में जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने गोबर खरीदी के साथ-साथ वर्मी खाद निर्माण में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने पशुओं के वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारी ली, पशुओ की रखरखाव एवं प्रबंधन की व्यवस्थाओं के बारे में दिशा निर्देश दिये। कृषि विभाग द्वारा सामूहिक उद्वहन सिंचाई की प्रगति के बारे में जानकारी ली। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत सभी शासकीय स्कूल भवनों में रनिंग वाटर पेयजल व्यवस्था की अद्यतन जानकारी लेते हुए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने अब प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है। कलेक्टर नंदनवार ने कहा कि जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने अपने घरों से शुरुआत करें। अपने कार्यालयों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाएं। कलेक्टर नंदनवार ने सभी अधिकारियों को जिले में पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वालों पर सतत निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने की बात भी कही। साथ ही कहा कि प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं वैकल्पिक बैग जैसे कपड़े से बने थैले का उपयोग करने जागरूकता लाने अधिकारियों को निर्देशित किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *