डी .ए.वी. में हरेली त्यौहार की धूम

किरंदुल। आज दिनांक छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार एवं उनकी मंशा पर खरे उतरते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल के प्रांगण में आज छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली का पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री पी. एल. वर्मा जी के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया ,तत्पश्चात छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत गाया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ के रीति – रिवाज ,परंपरा एवं पारंपरिक व्यंजन को छत्तीसगढ़ी लघु नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया माध्यमिक कक्षाओं के छात्राओं द्वारा फुगड़ी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कुमारी दामिनी कक्षा छठवीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कुमारी खुशी एवं कुमारी हिमांशी ने क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के चारों सदनों के छात्र छात्राओं के द्वारा छत्तीसगढ़ी एकल गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्राचार्य महोदय के उद्बोधन के द्वारा हरेली त्यौहार की महत्ता एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परंपरा के बारे में जानकारी दी गई तथा छात्र छात्राओं से आह्वान किया गया कि वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति के विकास में अपना योगदान दें इसी कड़ी में छात्रों के मध्य गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा पौधा गोद लेने के कार्यक्रम के तहत पौधा वितरित किया गया जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दी एवं छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *