दन्तेवाड़ा जिला में विगत 15 दिनों से संस्कृत – सप्ताह के शुभ अवसर पर पूरे जिला के माध्यमिक एवं उच्चत्तर विद्यालयों में शिक्षकों के सहयोग से विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे थे जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के मन – मस्तिष्क पर संस्कृत भाषा के अध्ययन के प्रति उत्साह लाना था। दन्तेवाड़ा जिला के संस्कृत भाषा के शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने भी नृत्य , नाटक गीत , श्लोकवाचन , दैनिक व्यवहार में प्रयोग की जानेवाली वस्तुओं की प्रदर्शनी , रंगोली आदि अनेकानेक गतिविधियों में भाग लिया। जिसका समापन एव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम दन्तेवाड़ा जिला के ग्रंथालय में भव्य रूप से किया गया उक्त अवसर पर दन्तेवाड़ा जिलाशिक्षा अधिकारी एस. के एम्बेस्टा , सहायक संचालक अहिल्या ठाकुर , समग्र शिक्षा सहायक परियोजना अधिकारी नेहा नाथ , चारों विकासखण्ड के अधिकारी गण . शिक्षक – शिक्षिकाएँ अपने – अपने छात्र – छात्राओं के साथ उपस्थित थे। यह कार्यक्रम संस्कृत भाषा में नवाचार लाने के लिए आयोजित किया गया था। उक्त अवसर पर सम्पूर्ण वातावरण संस्कृतमय हो गया था क्योंकि मञ्चसंचालन भी डॉ. तरुणा सिंह एवं अन्य शिक्षक – शिक्षिकाओं के द्वारा संस्कृतभाषा में ही बोलकर किया गया। श्लोकवाचन प्रतियोगिता का निर्णय केंद्रिय विद्यालय के संस्कृतभाषा के शिक्षक नयन जैन के द्वारा संस्कृतभाषा में ही बोलकर किया गया। विजेता छात्रों को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के अन्त में कुँवरसिंह मंसुरे के द्वारा उपस्थित दर्शकगणों से नारा लगवाया गया ” जयतु – जयतु संस्कृतभाषा वदतु – वदतु संस्कृतभाषा “।