डौंडी ब्लॉक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर कलेक्टर शर्मा ने की गहरी नाराजगी व्यक्त, बीएमओ एवं बीपीएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

बालोद- कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की महामारी के नियंत्रण हेतु महामारी के फैलने के पूर्व ही कार्ययोजना बनाकर इसकी रोकथाम की पुख्ता उपाय सुनिश्चित की जाए। जिससे कि जिले में किसी प्रकार की महामारी के प्रसार को रोका जा सके। कलेक्टर शर्मा संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मातृ मृत्यु दर पर शतप्रतिशत रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु शिशुवती माताओं के मृत्यु होने की स्थिति में सभी प्रकरणों का अनिवार्य रूप से ऑडिट कराने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में एसडीएम बालोद श्रीमती शीतल बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सहित समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

गुरुर में सिजेरियन प्रसव प्रारंभ करने के निर्देश-
कलेक्टर ने गर्भवती माताओं को चिन्हित कर प्रसव दिवस के पूर्व अनिवार्य रूप से अस्पतालों में भर्ती कराने के निर्देश दिए हैं। जिले में हाट बाजार क्लिनिक योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी हाट बाजारों में बिमारियों की जाॅच एवं समुचित मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। श्री शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर में सिजेरियन प्रसव प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रसव के उपरांत शिशुवती माताओं को जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत गुणवत्तायुक्त भोजन देने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जिले के सभी एनीमिक महिलाओं की ग्रामवार सूची तैयार कर उनके समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। जिससे की समय पर इनके रोकथाम की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। जिले के पोषण पुनर्वास केन्द्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए पोषण पुनर्वास केन्द्रों में सभी कुपोषित बच्चों को बारी-बारी से भर्ती कराने के निर्देश भी दिए।

डौण्डी में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर की गहरी नाराजगी व्यक्त-
शर्मा ने चिरायु योजना के अंतर्गत जिले के सभी आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास, आश्रम के बच्चों की स्वास्थ्य जाॅच तथा आवश्यकतानुसार समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डौण्डी विकासखण्ड में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। इसके लिए उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डौण्डी एवं ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शर्मा ने बैठक में उपस्थित सीजीएमएससी के अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चल रहे सभी निर्माण कार्योें को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सिकलसेल, टीबी. मलेरिया, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने सभी अस्पतालों में मरीजों के लिए नास्ता एवं भोजन की समय पर समुचित प्रबंध करने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *