गढ़मिरी से निदान शिविर की शुरुवात ग्रामीणों के बीच पहुंचे कलेक्टर

माशा एवं मनोज को इलाज एवं पढ़ाई में करेंगे मदद

किरन्दुल। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कुआकोंडा के ग्राम पंचायत गढ़मिरी में पहुंचकर इमली एवं आम पेड़ के नीचे निदान शिविर की शुरुवात की। कलेक्टर को अपने समीप पाकर ग्रामीणों के चेहरों में खुशी झलक रही थी। शिविर में पहुंच कर कलेक्टर लोगों की समस्याओं से प्रत्यक्ष रूप से रूबरू हुए। शिविर में कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांगो और समस्याओं को ध्यान से सुना। ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए सड़क की आवश्यकता बताई जिस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुनकर त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने गांव में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा के तहत् कार्य रोजगारमूलक कार्य करने की बात कही। निदान शिविर में कलेक्टर ने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन और राशन, पेंशन जैसे अन्य मूलभूत सुविधाओं की लोगों तक पहुंच की जानकारी ली। निदान शिविर के माध्यम से पेयजल, बिजली, भूमि सुधार, विभिन्न पेंशन योजना सहित शासन की विविध योजनाओं से संबंधित त्वरित निराकृत होने वाली मांगों, समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया ।इस दौरान अनेक हितग्राही मौके पर लाभान्वित हुए।

 

शिविर में गढ़मिरी के आमापारा निवासी माशा पिता हिड़मा जो कि हाथ में इंफेक्शन होने की वजह से समस्याओं से जूझ रहे थे। अब कलेक्टर की पहल से उनका उपचार रायपुर में किया जाएगा। कलेक्टर ने स्वयं अपनी तरफ से आवश्यकतानुसार आर्थिक सहयोग करने की बात कही। माशा बताते हैं कि 4-5 साल इससे जूझ रहे हैं। उनके घर मे अकेली उनकी पत्नी है। वे खेती किसानी कर अपना जीविका चला रहे हैं। अपने डर की वजह से अपना इलाज करवाने से पीछे हट रहे थे। पर अब कलेक्टर की समझाईश पर वे स्वयं इलाज के लिए जाना चाहते है। इसी तरह मनोज कुमार कोर्राम गढ़मिरी पिछलिपारा निवासी जो आगे की पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता की मांग की जिस पर कलेक्टर ने मनोज की पढ़ाई के लिए खर्च वहन करने की बात कही। निदान शिविर में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बोर की मांग की।इस पर कलेक्टर ने आजीविका संवर्धन के लिए महिलाओं को सब्जी उत्पादन, इत्यादि से अधिक लाभ अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कहा कि आमनागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य को निदान शिविरों का आयोजन किया गया है। इन शिविरों का प्रमुख उदे्‌दश्य आम नागरिकों की संबंधित समस्याओं का निराकरण एक अभियान के रूप में किया जाए। तथा आवश्यकतानुसार आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा।गढ़मिरी में लगे इस शिविर में ग्रामीण जन ने विशेष रूचि दिखाई है। इस शिविर में जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नोजे सहित सबन्धित अधिकारी गण, सरपंच ,सचिव मौजूद रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *