पीएम मोदी ने किया ‘काशी तमिल संगमम’ का उद्घाटन, योगी बोले- ये उत्तर और दक्षिण का संगम

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी ने बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में पूरे महीने चलने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ का आज उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) के एमफीथियेटर ग्राउंड में आयोजित किया गया है। यहां पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के साथ स्टेज पर उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर के पहले तमिल ट्रस्टी के वेंकट रमना घनपति ने कहा है कि पीएम मोदी द्वारा यह कार्यक्रम पहली दफा आयोजित किया गया है, जिससे यहां आए तमिलनाडु के लोग भी बहुत खुश हैं। यह गंगा-कावेरी का संगम है। इससे काशी और तमिलनाडु का ज्ञान, व्यापार, संस्कृति का आदन-प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में ‘काशी-तमिल संगमम’ का आयोजन किया जा रहा है। इससे दक्षिण का उत्तर से अद्भुत संगम हो रहा है। सहस्त्राब्दियों पुराना संबंध पुनः नवजीवन पा रहा है। यह आयोजन आजादी के अमृतकाल में पीएम मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को जिवंत कर रहा है। काशी और तमिलनाडु में भारतीय संस्कृति के तमाम तत्व समान रूप से संरक्षित हैं।

शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि ‘काशी तमिल संगमम’ का आयोजन 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक वाराणसी (काशी) में किया जाएगा। इसका मकसद देश के दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन ज्ञान केंद्रों तमिलनाडु एवं काशी के बीच सदियों पुरानी कड़ियों को वापस तलाशना और उनका उत्सव मनाना है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *