शदाणी दरबार मे हुआ अमृत महोत्सव शामिल हुए डॉ रमन,विष्णु देव साय सहित बड़ी हस्तियां

शदाणी दरबार कर रहा सभी को प्रेरित : डॉ रमन,हर कार्य को करते समय हम देश की उन्नति को सामने रखे: संत युधिष्ठिर लाल-

सक्ती-पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ में अमृत महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया व इसमे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष विष्णु देव साय, संग़ठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू,श्रीचंद सुन्दरानी व सीए अमित चिमनानी सहित कई लोग शामिल हुए।
दरबार तीर्थ के पीठाधीश संत श्री युधिष्ठर लाल महाराज ने कहा कि हम सभी को हर काम अपने राष्ट्र की उन्नति को ध्यान में रखकर ही करना है देश मजबूत होगा तो हम सब भी मजबूत होंगे।उन्होंने कहा कि यू तो आज़ादी 1947 में मिली लेकिन आतंकवाद,महिलाओ को खुले में शौच ,धुंए से आज़ादी अब मिल रही है देश को गावो को अंधेरो से आज़ादी अब मिल रही है देश के गरीबो को बीमारियों से आज़ादी अब मिल रही है।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह में कहा कि शदाणी दरबार अच्छा कार्य करने वालो के लिए प्रेरणा देने का काम कई वर्षों से कर रहा है यहाँ आकर एक अलग अनुभूति होती है,कार्यक्रम में ठीक 11 बजे सामूहिक राष्टगान हुआ ।आज़ादी की 75वी वर्षगांठ पर 75 बच्चे मनमोहक रूप से तैयार होकर भारत माँ की जयकार कर रहे थे साथ ही 75 शंख भी एक साथ बजाए गए,कार्यक्रम में मुम्बई के संत श्री अमर वाधवा श्री भीषम शदाणी,उदय शदाणी ,रमेश मिर्घानी,प्रितेश गांधी,अशोक नैनवानी,महेश दरयानी,सहित सभी समाजो के कई वरिष्ठ जन शामिल हुए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *