बाल दिवस-पढ़ाई के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जरूरी – श्यामसुंदर अग्रवाल, शक्ति के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बाल दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

सक्ती- छात्र/ छात्राओं को पढ़ाई के साथ स्कूल के अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेना चाहिए, उक्त विचार स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित 14 नवम्बर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व जवाहर लाल नेहरू की जन्म जयंती बाल दिवस के अवसर पर जिला खनिज न्यास के सदस्य एव पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कही, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों, खेलकूद की गतिविधियों एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भी सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय प्रयास कर रही है, एवं हम सभी को स्कूल शिक्षा विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेते हुए अपने कार्य को करें

विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने कहा कि आज देश को विकास की ओर ले जाने में पूर्व प्रधानमंत्री स्व जवाहरलाल नेहरू के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, देश के स्वतंत्रता आंदोलन में जेल में रहे, बाल दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में आनंद मेला का आयोजन किया गया, जिसमें आत्मानंद स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया अतिथियों द्वारा सभी स्टालों का अवलोकन किया गया, छात्राओ ने नृत्य का भी प्रदर्शन किया, इस अवसर में छात्र/छात्राओं के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे, पिंटू ठाकुर, सोनू कुरेशी, प्राचार्य श्रीमती रत्ना बोस, जे आर साहू सहित शिक्षक गण छात्र/ छात्राये एव नगर वासी, पालक गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *