महिला कबड्डी आयोजन- महिला कबड्डी में सरकारी कॉलेज जेठा की छात्राओं ने उपविजेता का हासिल किया खिताब

14 नवंबर को जांजगीर-चांपा जिले के चैतन्य महाविद्यालय मैदान पामगढ़ में आयोजित थी प्रतियोगिता

सक्ती– इंटरकॉलेज सेक्टर लेवल महिला कबड्डी प्रतियोगिता में शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति ने उपविजेता बन परचम लहराया है,ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार इंटरकालेज सेक्टर लेवल महिला कबड्डी प्रतियोगिता चैतन्य महाविधालय पामगढ़ में दिनाक 14 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया।जिसमे कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। सक्ति महाविधालय ने पहला मैच शासकीय महाविद्यालय बिर्रा को 45-25 से हराया ।सेमीफाइनल में शासकीय महाविधालय खरौद को 12-7 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया ।फाइनल शासकीय महाविद्यालय सक्ति और आयोजक चैतन्य महाविधालय पामगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें पामगढ़ ने सक्ति को 25-14 से हराया

इस प्रकार सक्ति महाविधालय उपविजेता रही। सक्ति महाविधालय की रानी पटेल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गईं। उपविजेता बनने पर संस्था के प्राचार्य डॉ चतुर्वेदी ने खुशी जाहिर की और सभी छात्राओं और क्रीड़ा अधिकारी प्रो डी पी पाटले एवं महिला कोच प्रो ऋतु पटेल को बधाई दिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। सभी छात्र छात्राओं को आगे आकर अपना कला का प्रदर्शन करना चाहिए साथ ही यह कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का माध्यम हैं। क्रीड़ा अधिकारी प्रो डी पी पाटले ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हमे अपने छात्रों पर गर्व है

प्रो ऋतु पटेल ने इसे छात्राओं की कड़ी मेहनत का फल बताया और शुभकामना दी। प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) ने बधाई देते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल व अन्य गतिविधि में भी भाग लेना चाहिए इनसे उनकी आत्मविश्वास बढ़ती है जो की आगे भविष्य के लिए प्रेरणा देती हैं।महाविद्यालय परिवार द्वारा शुभकामना दी गईं।महाविद्यालय की महिला खिलाडियों राजकुमारी यादव, नीतू राठौर,रवीना मरकाम, अंजलि उरांव,रानी पटेल, उत्तरा उरांव, लता, दिनिता साहू,किरण कुमारी ने कबड्डी खेल में भाग लिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *