छुरिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की कई घोषणाएं

रायपुर। भेंट-मुलाकात में विधानसभा खुज्जी के ग्राम -छुरिया पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई घोषणाएं की है. इस दौरान छात्रा तूलिका साहू और 12वीं के छात्र सार्थक साहू ने मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ी में पूछे गए सवालों का फ़र्राटेदार अंग्रेज़ी में जवाब दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार चाहती है कि प्रदेश में कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी की वजह से अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल की शुरुआत की गयी है। वहीं हिंदी माध्यम में भी स्वामी आत्मानंद स्कूल का संचालन शुरू किया गया है। इस पहल से छत्तीसगढ़ के बच्चों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।

1. छुरिया स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण किया जायेगा।

2. मरकाकसा से जोब तक सड़क निर्माण करवाया जायेगा।

3. उमरवाही और गेंदाटोला में सेक्टर स्तरीय महिला प्रशिक्षण भवन बनवाया जायेगा ।

4. तेलिनबांधा और झिथराटोला की हाईस्कूलों को हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया जायेगा

5. ग्राम हालेकोसा के आश्रित ग्राम कोलिहाटोला से स्कूल पहुंच मार्ग के मध्य नाला पर पुलिया निर्माण करवाया जायेगा।

6. नेशनल हाईवे क्र. 06 सड़क चिरचारी से जोब तक सड़क के मजबूतीकरण का कार्य करवाया जायेगा।

7. ग्राम भंडारीभरदा जलाशय के जीर्णोद्धार और नहर लाइनिंग कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी ।

8. नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ की घोषणा।

9. उमरदा को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *