छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर द्वारा 16 सितंबर को ग्राम पंचायत जाजंग में किया जाएगा निशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन

ग्राम पंचायत जाजग,जामपाली,जगदल्ली,एवम तोहिलाडीह के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा निशुल्क शिविर

सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रदेश अपितु पूरे देश में नेत्र चिकित्सा को लेकर प्रतिष्ठित एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर द्वारा आगामी 16 सितंबर दिन- शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नवीन शक्ति जिले के ग्राम पंचायत जाजग के सामुदायिक भवन बाजार चौक में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, तथा इस आयोजन को शक्ति विकासखंड की ग्राम पंचायत जाजग, जामपाली,जगदल्ली,तोहिलाडीह पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है

जिसमें कार्यक्रम के आयोजक प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत जाजग की सरपंच रमशीला कन्हैया गबेल, उपसरपंच होरीलाल, ग्राम पंचायत के सचिव नितेश गबेल,सरपंच संतोष सिंह चौहान, शिव चौहान एवं जामपाली सरपंच हीरा देवी चंद्रा प्रमुख है, तथा उपरोक्त निशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर से संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नंबर हितेश कुमार-9713073230, अरविंदचौहान-9770004080 एवं विष्णु राज तथा मनीषा सिदार से भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, उपरोक्त शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति ने बताया कि उपरोक्त शिविर में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा,मरीजों के रायपुर आने-जाने एवं भोजन की संपूर्ण निशुल्क व्यवस्था होगी, मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा

आयोजन समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों को इस निशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का लाभ लेने एवं शिविर में पहुंचने की अपील की है, उल्लेखित हो कि पूरे देश में एमजीएम नेत्र संस्थान नेत्र रोग चिकित्सा को लेकर एक प्रतिष्ठित संस्थान है, तथा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा रोड में दशकों से यह संस्थान लोगों को नेत्र रोग संबंधित चिकित्सा उपलब्ध करवा रहा है, तथा शक्ति विकासखंड में पहली बार नवीन शक्ति जिले के गठन के बाद यह अवसर है कि एमजीएम संस्थान ने सार्वजनिक रूप से अपने इस शिविर का आयोजन किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *