देश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई एवं विभिन्न राष्ट्रीय समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का 5 अगस्त को रायपुर में होगा राजभवन घेराव

जिला कांग्रेस कमेटी किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष साधेश्वर कुमार गबेल ने करी सभी कार्यकर्ताओं को रायपुर पहुंचने की अपील

साधेश्वर कुमार गबेल ने कहा- धरना/ प्रदर्शन एवं राज भवन के घेराव का नेतृत्व करेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पीसीसी अध्यक्ष

राज्य भर से हजारों की संख्या में सभी जिलों एवं विकास खंडों से शामिल होंगे कांग्रेस के कार्यकर्ता

रायपुर(जांजगीर-चाम्पा)- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 5 अगस्त 2022 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में सुबह 11:00 बजे अंबेडकर चौक रायपुर में राजभवन के घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उक्तआशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष साधेश्वर कुमार गबेल जाजग सक्ति ने बताया कि 5 अगस्त को देश में बढ़ती अनियंत्रित महंगाई, अग्निपथ योजना पूरे देश में आवश्यक दैनिक उपभोग की जरूरी वस्तुओं पर केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई जीएसटी के विरोध में पहले धरना/ प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, तत्पश्चात सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राजभवन का घेराव करेंगे

किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष साधेश्वर गबेल ने बताया कि 5 अगस्त के धरना/ प्रदर्शन एवं राजभवन घेराव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी कांग्रेस कमेटी के नेता, कार्यकर्ता, शहरी/ ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, सहकारिता क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे, तथा यह राज्य स्तरीय कांग्रेस कमेटी का बड़ा धरना/ प्रदर्शन कार्यक्रम है, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष साधेश्वर गबेल ने भी जांजगीर-चांपा जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों को 5 अगस्त को सुबह 11:00 बजे अंबेडकर चौक रायपुर पहुंचने का आग्रह किया है

किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष साधेश्वर कुमार गबेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी सभी कार्यकर्ताओं एवं किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा गया है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से देश में हर सामानों की बेतहाशा वृद्धि हुई है,साथ ही विगत वर्ष तीन कृषि काला कानून की तर्ज पर अग्निपथ योजना लाई गई,देश मे युवाओं की बेरोजगारी चिंता का विषय है,केंद्र ने दैनिक आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगा लोगो की कमर तोड़ दी है,श्री गबेल ने कहा कि-केंद्र को एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाना चाहिए,एवम इन सब मांगों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिसे ठेठ छत्तीसगढ़िया किसान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होकर संबोधित करेंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *