किरंदुल परियोजना प्रमुख आर. गोविंदराजन सेवानिवृत्त

किरंदुल. एनएमडीसी लिमिटेड किरंदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने किरंदुल परियोजना में 31.12.2019 को महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया था तब से निरंतर परियोजना ने लौह अयस्क उत्पादन एवं प्रेषण में अनेक कीर्तिमान स्थापित किये। सन 1987 में बी. ई. सिविल की डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास एंड आई.टी. कोयंबटूर से प्राप्त करने के पश्चात एनएमडीसी में प्रथम नियुक्ति वर्ष 1998 में उप प्रबंधक (सिविल) के पद पर बचेली परियोजना में हुई। वर्ष 2007 में बचेली से किरंदुल एवं 2015 में किरंदुल से हैदराबाद स्थानांतरित हुए। उनके कार्यकाल के दौरान किरंदुल में अनेक विकासात्मक कार्य सम्पादित हुए तथा नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहनो के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अनेक अवार्ड प्राप्त हुए हैं। आस पास के क्षेत्रों के लोगों के विकास में उन्होंने महती भूमिका निभाई। सरल, मृदुभाषी एवं मिलनसार प्रवृत्ति के अधिशासी निदेशक की विदाई में कई अधिकारियों ने अपने यादगार पलों को याद किया। उनकी सेवानिवृत्ति पर मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार, महाप्रबंधक एस. बी. सिंह, महाप्रबंधक आर. राजकुमार, महाप्रबंधक एस.के. कोचर, उप महाप्रबंधक बी.के.माधव सहित विभागाध्यक्षों, एमएमडब्ल्यू यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, राजेन्द्र यादव, राकेश लाल संयुक्त खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष के साजी, सचिव राजेश संधू, आफिसर्स एसो. जे. ओ. एसो. एवं एससी/एसटी कर्म. कल्याण संघ, द्वारा पुष्पगुच्छ देकर विदाई दी गई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *