बदले जा राजधानी क्रिकेट स्टेडियम की कुर्सियां

रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम स्थापना के 12 साल बाद पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का गवाह बनने जा रहा है। इसके लिए जोरों से तैयारियां चल रही हैं। सबसे बड़ी तैयारी खराब कुर्सियों को बदलने की है। करीब 7500 कुर्सियां बदली जा रही है। साथ ही, गोल्ड पास वालों के लिए जो कुर्सियां लगी थीं, उसमें कुशन लगाए जा रहे हैं।

भारत न्यूजीलैंड वन-डे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसके बाद 19 जनवरी को दोनों टीमें रायपुर पहुंच जाएंगी। दोनों टीमों के लिए राजधानी के होटल मैरियट में ठहरने की व्यवस्था की गई है। चार दिन के लिए यह होटल बुक है। सुरक्षा के मद्देनजर मैरियट का चयन किया गया है। 20 जनवरी को दोनों टीमें ग्राउंड पर प्रैक्टिस करेंगी। इससे पहले सारी तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।

पहली बार वनडे इंटरनेशनल का आयोजन किया जा रहा है, इसलिए देसी और विदेशी दोनों तरह के दर्शक आएंगे। इस लिहाज से पुलिस और प्रशासन दोनों की ओर से भी तैयारियां हैं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्टेडियम को बेहतर ढंग से तैयार किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को नियमित रूप से इंटरनेशनल मैच की मेजबानी का मौका मिले।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *