सीबीएसई परीक्षाएं साल में दो बार कराने की योजना को ध्यान में रखते हुए सरकार 12वीं की दूसरी परीक्षा जून 2026 में कराने पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा की सिफारिशों के बाद केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि सीबीएसई परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जानी चाहिए। मौजूदा व्यवस्था के मुताबिक 12वीं के छात्र फरवरी-मार्च में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देते हैं। मई में नतीजे घोषित होने के बाद उनके पास जुलाई में पूरक परीक्षा के जरिए किसी विषय में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का विकल्प होता है। जो छात्र अपने काम में पास नहीं हुए हैं और जिनका रिजल्ट कंपार्टमेंट (compartment) घोषित हुआ है, वे भी पूरक परीक्षा दे सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15 जुलाई को हुई थीं। हालांकि सरकार को अभी दोनों बोर्ड परीक्षा प्रणालियों का अंतिम संस्करण तैयार करना है। इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर में कहा गया है कि सूत्रों के मुताबिक फिलहाल इस विकल्प पर विचार चल रहा है मौजूदा परीक्षा प्रणाली में जहां 12वीं के छात्र किसी एक विषय में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए पूरक परीक्षा देते हैं, वहीं अब उनके पास जून में अपनी पसंद के किसी भी या सभी विषयों में फिर से बैठने का विकल्प होगा। सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई (CBSE) को दूसरे सेट की परीक्षा आयोजित करने के लिए 15 दिन का समय चाहिए होगा। इसके बाद एक महीने में रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया जाएगा। इस तरह दूसरी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी अगस्त में ही आएगा। हालांकि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में छात्रों को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए उच्च-स्तरीय परीक्षाओं से द्विवार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की ओर बढ़ने का प्रस्ताव है। इसके अनुसार शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई को हर साल दो बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है, जिसे 2026 से लागू किया जाएगा।