यात्रियों से भरी बस पलटी, 27 लोग हुए घायल

धार। राजगढ़ से देपालपुर के निकली एक यात्रियों से भरी बस पलटने से चीख पुकार मच गई, बस पलटते ही उसमें सवार यात्री मदद के लिए चिल्लाने लगे, अधिकतर यात्री बस के अंदर एक दूसरे के नीचे दब चुके थे, ऐसे में करीब 27 यात्री घायल हो गए, जिनमें से करीब दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां कई घायलों को उपचार चल रहा है, वहीं कुछ घायल प्राथमिक उपचार के बाद रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के धार जिले के राजगढ़ नगर से शुक्रवार सुबह एक बस देपालपुर के लिए निकली।

बस हातोद इंडस्ट्रीयल एरिया के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई, मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालने के साथ ही उन्हें उपचार के लिए भेजा गया। ये हादसा धार जिले के अमझेरा में इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर हुआ है। लोगों ने बताया कि एक ट्रक को ओवरटेक करने के कारण ये हादसा हुआ है, ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई, बस में कुल कितने यात्री थे, इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कुल 27 यात्री घायल हुए हैं, वहीं दुर्घटना के तुरंत बाद ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *