Breaking: बालोद जिले के 5 राईस मिलरों ने जमा नही किया 11 हजार क्विंटल से अधिक कस्टम मिलिंग का चावल, 10 करोड़ 72 लाख की बैंक गारंटी होगी जब्त, कार्यवाही के लिए जुटा खाद्य विभाग

बालोद- जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां कलेक्टर के अल्टीमेटम के बाद भी 30 नवम्बर तक 5 राईस मिलरों ने 11 हजार 704 क्विंटल कस्टम मिलिंग का चावल जमा नही किया है। वही अब कस्टम मिलिंग का चावल जमा नही करने वाले 5 राईस मिलरों की जमा बैंक गारंटी, एफडी जब्त करने की कार्यवाही करने में खाद्य विभाग जुट गया है। जिसके लिए कलेक्टर के हस्ताक्षर के बाद शासन को पत्र भेजा जाएगा। जिसके बाद सम्बन्धित राईस मिलरों की बैंक गारंटी जब्त की जाएगी। आपको बता दे कि जिले के 5 राईस मिल जिसमें देव राईस मिल, हर्ष धान कुटाई केंद्र, कस्तूरी राईस मिल, शिवा चावल उद्योग और विद्या विसुद्धा पैड़ी का कुल 11 हजार 704 क्विंटल चावल जमा करना शेष हैं। उक्त 5 मिलरों की 10 करोड़ 72 लाख 11 हजार की बैंक जमा गारंटी और एफडी का समायोजन किया जाएगा। खाद्य विभाग की इस कार्यवाही से बेपरवाह और लापरवाह राईस मिलरों में हड़कम्प मचा हुआ है। दरअसल जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग हेतु पंजीकृत कस्टम मिलरों को धान की अनुमति जारी किया गया था। जिसमें 19 राईस मिलरों ने 4 हजार 800 मीट्रिक टन चावल जमा नही किया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कुछ दिनों पहले राईस मिलरों की बैठक लेकर गहरी नाराजगी जाहिर कर 30 नवंबर तक चावल जमा करने कहा था। लेकिन आज तलक 5 राईस मिलरों ने 11 हजार 704 क्विंटल चावल जमा नही किया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *