रक्तदान शिविर का आयोजन- सत्य साई सेवा समिति सिवनी द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन, 32 रक्त दाताओं ने दिया रक्त

रक्तदाता क्रांति समूह एवं धरम ब्लड बैंक चांपा के संयुक्त प्रयासों से हुआ रक्तदान शिविर

सक्ती-श्री सत्य साई सेवा समिति सिवनी, चांपा, जांजगीर, सक्ति एवं रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में 20 नवम्बर रविवार को सदर बाजार चांपा स्थित धरम ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान बाबा जी के दिव्य चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन के साथ किया।
जिसमें मातृशक्ति सहित कुल 32 लोगों ने रक्तदान किया, रक्तदान द्वारा किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है उसे शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं हैं, रक्तदान शरीर में रक्त बनाने की जो प्रकिया हैं उसे भी तीव्र कर देता हैं, जिससे लगभग 48 घंटों में आपके द्वारा दिये गये रक्त की आपूर्ति हो जाती हैं, प्रतिदिन हमारे शरीर में पुराने रक्त का क्षय होता हैं और नया रक्त बनता हैं जिसका हमें कोई अनुभव नहीं होता हैं, बहुत से स्त्री पुरुषों ने नियमित रक्तदान के क्रम को जारी रखा हैं, अतः आप भी नियमित रूप से रक्तदान करना जारी रखे जिससे हमेशा रक्त की उपलब्धता बनी रहे जिससे कोई भी बच्चा अनाथ न हो, कोई माँ बाप वृद्धवस्था में बेसहारा न हो, कोई सुहागन विधवा न होने पाएं, कोई भी रक्त की कमी से असमय ही काल कलवित न हो, अतः आप सभी निडर होकर रक्तदान करें, मनुष्य जीवन की सार्थकता परोपकारी होने से हैं, रक्तदान हमें दूसरों के जीवन की परवाह करना सिखाता हैं, कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति सदस्यों एवं जिला पदाधिकारियों, रक्तदाता क्रांति समूह परिवार सहित धरम ब्लड बैंक परिवार का भी व्यापक सहयोग रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *