फ्लाई एस ओवरलोडिंग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डभरा ने शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, लोडिंग बंद न होने पर सड़कों पर उतर कर करेंगे कांग्रेस के कार्यकर्ता परिवहन बंद कराने का कार्य

सक्ती- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डभरा के अध्यक्ष पारस यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 29 नवंबर को शक्ति कलेक्टर को एक ज्ञापन प्रेषित कर वर्तमान में फ्लाई एस लोडिंग करने वाले वाहनों के ओवरलोडिंग चलने एवं आम रास्ते में अवैध परिवहन को बंद करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा है,तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सौंपा गये ज्ञापन ने बताया है कि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पावर प्लांटों में प्रबंधन द्वारा ओवरलोडिंग कर फ्लाई ऐश का परिवहन करवाया जा रहा है, तथा इस परिवहन से जहां आम जनता को परेशानियां हो रही है, तो वहीं रास्तों में भी ओवरलोडिंग के कारण राखड़ गिर जाती है, जिसके चलते पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है, तथा कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बावजूद इस पर उचित कार्रवाई नहीं हो पा रही है, जिसके कारण कांग्रेस सरकार की भी छवि धूमिल हो रही है एवं अन्य राजनीतिक दलों द्वारा आए दिन धरना- प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार पर दोषारोपण किया जा रहा है, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि यदि 5 दिवस के अंदर अवैध फ्लाईऐश का परिवहन चंद्रपुर क्षेत्र में बंद नहीं होगा तो कांग्रेस के कार्यकर्ता स्वयं सड़कों पर उतर कर इस परिवहन को रोकने के लिए मजबूर हो जाएंगे,ज्ञापन सौपने वालो में पारस यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डभरा, दिवाकर यादव प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग,ज्योतिष गर्ग अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत अडभार, पार्षद कीर्तन उरांव, भरत जलतारे, मनोज कटकवार, राकेश मोरे, हितेश द्विवेदी, राजू राठौर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

अवैध वसूली की शिकायत- डभरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पारस यादव ने जिला पुलिस अधीक्षक शक्ति को प्रेषित किया ज्ञापन,पुलिस चौकी फगूरम में अवैध वसूली किए जाने की करी शिकायत

सक्ती- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पारस यादव ने 29 नवंबर को जिला पुलिस अधीक्षक सक्ति को ज्ञापन प्रेषित कर बताया है कि जिले के पुलिस चौकी फगुरम के क्षेत्र अंतर्गत अवैध धंधों में लिप्त लोगों से वसूली कर इन धंधों को संरक्षण दिया जा रहा है, तथा निरंतर अवैध वसूली की जा रही है,जिससे आम जनता त्रस्त है, एवं एवं आम नागरिकों को भी समय-समय अनावश्यक थाने में बुलाकर परेशान किया जाता है, तथा उनके साथ बदसलूकी करते हुए धमकी भी दी जाती है, जिसके चलते लोगों में दहशत का वातावरण है, जिला पुलिस अधीक्षक शक्ति को ज्ञापन प्रेषित करने वालों में डभरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पारस यादव, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के महामंत्री दिवाकर यादव, नगर पंचायत अड़भार के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, पार्षद कीर्तन उरांव, भरत जलतारे, मनोज कटकवार, राकेश मोरे, हितेश द्विवेदी, राजू राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *