छत्तीसगढ़ में हुआ देश के सबसे बड़े ट्रक चोरी गिरोह का पर्दाफाश,रामा मोटोकॉर्प रायपुर के सहयोग से पुलिस को मिली बड़ी सफलता,मामला 11 करोड़ कीमत की 40 गाड़ियों का,प्रतीक जिंदल सहित टीम का रहा सहयोग

सक्ति-छत्तीसगढ़ पुलिस के थाना खमतराई रायपुर क्षेत्र अंतर्गत करीबन 40 ट्रक जिसकी कीमत लगभग 11 करोङ रू. बताई जा रही है यह चोरी देश के विभिन्न राज्यों में हुई एवं इस चोरी में देश के अलग-अलग प्रदेश से लोगों की सहभागिता है इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए थाना खमतराई पुलिस रायपुर के अनुरोध पर रामा मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड जो कि मेटल पार्क के पास ग्राम धनेली रायपुर में स्थित है यह टाटा कंपनी का अधिकृत शोरूम है, थाना निरीक्षक के अनुरोध पर तत्काल प्रभाव से रामा मोटोकॉर्प के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रतीक जिंदल एवं अंकुर जिंदल की तत्परता से अपने जी.एम. कमल कुमार सोनी को तत्काल प्रभाव से निर्देश देते हुए सभी गाड़ियों के सही मालिक के चिन्हांकित करने के लिए 5 मेकेनिकल इंजीनियर की टीम बनवाकर थाना खमतराई भेजी गई जहां पर लगातार तीन दिन के अथक प्रयास के बाद रामा मोटोकॉर्प की टीम के द्वारा सभी गाड़ियों के संपूर्ण ब्यौरा लैपटॉप के माध्यम से इकट्ठा कर सभी 40 गाड़ियों के सही मालिकों का पता लगाया गया, सभी गाड़ियों के चेचिस नंबर ,नंबर प्लेट,इंजन नंबर, चोरों के द्वारा अल्टी पलटी कर दिया गया था रामा मोटोकॉर्प की टीम ने बहुत ही सजगता से सभी 40 गाड़ियों में अपना लैपटॉप लगाकर गाड़ियों का संपूर्ण डाटा कलेक्ट कर एक पूरी रिपोर्ट बनाकर थाना खमतराई के निरीक्षक को दी गई जिसके बाद पुलिस को यह बता पाना बहुत ही आसान हो गया कि इस गाड़ी का और असली मालिक कौन है और यह गाड़ी वर्तमान में किसके नाम पर है और गाड़ी का सही नंबर कौन सा है इस कार्य के लिए रामा मोटोकॉर्प की टीम का थाना खमतराई के सभी पुलिस अधिकारियों के द्वारा बहुत-बहुत आभार प्रकट किया गया|

रामा मोटो कॉर्प के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रतीक जिंदल का कहना है कि हम सदैव पुलिस की सहायता के लिए तत्पर हैं और आगे भी पुलिस को हमारे से जो भी जरूरत पड़ेगी हम सदैव सहयोग प्रदान करेंगे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *