भाजयुमो ने बेरोजगारी को लेकर किया अग्रसेन चौक शक्ति में विधानसभा स्तरीय आंदोलन

आंदोलन पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम शक्ति को सौंपा गया ज्ञापन

भाजपा नेताओं ने कहा- छत्तीसगढ़ की सरकार ने अपने वायदों के अनुरूप बेरोजगारों के साथ किया धोखा

सक्ति-शक्ति शहर के अग्रसेन चौक में 3 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा वर्ष 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए अपने वायदों के अनुरूप बेरोजगारों को रोजगार देने तथा बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500/-रुपये मासिक भत्ता देने की बात को लागू न किए जाने पर जन आंदोलन किया, इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जांजगीर-चांपा जिला सहित शक्ति विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल शक्ति नगर, शक्ति ग्रामीण,बाराद्वार एवं सारागांव मंडल के पदाधिकारी/कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे, इस दौरान कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो शक्ति नगर मंडल के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने करते हुए प्रदेश संगठन द्वारा प्रदेश भर में चल रहे बेरोजगारी एवं मासिक बेरोजगारी भत्ता को लेकर आंदोलन की जानकारी दी, साथ ही बताया कि आज पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, किंतु आज सरकार अपने वायदे के अनुरूप काम नहीं कर रही है,वही आंदोलन के दौरान युवा मोर्चा के साथियों में भी भारी उत्साह देखा गया

 

तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस आंदोलन में उपस्थित पार्टी नेताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को 4 वर्ष पूर्ण होने को है, किंतु सरकार ने बेरोजगारों के साथ किए गए अपने वायदों को पूरा नहीं किया, जिससे बेरोजगार अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, एवं राज्य की कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में स्पष्ट रूप से अंतर नजर आ रहा है, एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा बेरोजगारों के साथ किए गए छल को लेकर बृहद रूप से आंदोलन किया जा रहा है, साथ ही 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी प्रदेश स्तर के बड़े जन आंदोलन का कार्यक्रम भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया है, जिसमें आंदोलन पश्चात युवा मोर्चा के साथी राज्य सरकार के खिलाफ अपने आक्रोश को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी करेंगे

 

भारतीय जनता युवा मोर्चा के आंदोलन के दौरान मोर्चा के साथियों सहित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भी इस आंदोलन में सहभागीता करते हुए राज्य सरकार की नीतियों एवं क्रियाकलापों पर जमकर भड़ास निकाली, साथ ही कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जनता के हितों को नजरअंदाज कर रही है, जिसके चलते आम जनता परेशान एवं दुखी है, धरना आंदोलन के पश्चात भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति को ज्ञापन प्रेषित करते हुए मांग की है कि सरकार अपने वायदों के अनुरूप 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार दे,साथ ही बेरोजगार नवयुवकों को 2500/;रुपये मासिक भत्ता प्रदान करें

भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति विधानसभा क्षेत्र द्वारा 3 अगस्त को अग्रसेन चौक शक्ति में आयोजित आंदोलन में पूर्व मंत्री मेधाराम साहू,पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, भाजपा किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह गबेल,भारतीय जनता युवा मोर्चा जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, भाजपा शक्ति नगर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, पूर्व युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय कश्यप,भाजयुमो शक्ति नगर मंडल अध्यक्ष अंकित अग्रवाल,बाराद्वार मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश साहू,सक्ति ग्रामीण मंडल अध्यक्ष योगेंद्र साहू, सारागांव मंडल अध्यक्ष,संतोष राठौर,प्रेमलाल पटेल, सक्ति नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष अनूप अग्रवाल,मांगेराम अग्रवाल,प्रदीप गुप्ता, धनंजय नामदेव, गोविंद देवांगन, अरुण जोशी, दीपक ठाकुर बाराद्वार, उमा राजेंद्र राठौर, सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह, सुश्री अन्नपूर्णा राठौर, बंशी देवांगन, लखनलाल चंद्रा,दीपक गुप्ता,राजकमल राठौर, पुष्पेंद्र कसेरा, महामंत्री रामनरेश यादव,रंजन सिन्हा,अभिषेक बंसल,अभिषेक शर्मा गोलू, आदित्य अग्रवाल राजा, टिकेश्वर गबेल टुक्कू,भरत पटेल, मनोज सिसोदिया,प्रमेन्द्र सिंह ठाकुर, उषा साहू भूमि, राजेंद्र राठौर, राकेश अग्रवाल झरना, कमलेश जांगड़े,हर्ष देवांगन,सुश्री अन्नपूर्णा राठौर,प्रिंस साहू,ललित नामदेव, सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल शक्ति नगर, शक्ति ग्रामीण, बाराद्वार एवं सारागांव मंडल के पदाधिकारी/ कार्यकर्ता तथा भाजपा एवं विभिन्न मोर्चा/ प्रकोष्ठओ के तथा शहरी/ ग्रामीण क्षेत्रों के भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *