भाजयुमो शक्ति विधानसभा द्वारा 3 अगस्त को बेरोजगारी के खिलाफ किया जाएगा शक्ति के अग्रसेन चौक में विधानसभा स्तरीय आंदोलन

भाजयुमो नेताओं का तर्क- छत्तीसगढ़ की सरकार ने 10 लाख युवाओं को किया था रोजगार देने का वायदा एवं बेरोजगारी भत्ता देने की बात, आज दोनों ही बातों से अछूता है छत्तीसगढ़ का युवा

आंदोलन में शामिल होंगे विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में

प्रदेश भाजयुमो संगठन के निर्देशानुसार राज्य की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में किया जा रहा भाजयुमो द्वारा बेरोजगारी को लेकर बड़ा आंदोलन

24 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करेगी भाजयुमो प्रदेश स्तरीय युवाओं की बेरोजगारी को लेकर वृहद आंदोलन, एवं मुख्यमंत्री निवास का घेराव

सक्ती- भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन के तहत शक्ति विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम 3 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से अग्रसेन चौक शक्ति में आयोजित किया गया है

उक्तआशय की जानकारी देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में राज्य की सरकार द्वारा प्रदेश के 10 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने तथा 2500/-रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया गया था, एवं आज छत्तीसगढ़ की सरकार को लगभग 4 वर्ष व्यतीत होने को है, किंतु सरकार की युवाओं को लेकर की गई दोनों ही घोषणाओं से छत्तीसगढ़ प्रदेश का युवा अछूता है,एवं अपने आप को राज्य सरकार के इन वायदों से ठगा महसूस कर रहा है,तथा इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवाओं की आवाज बनकर भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति विधानसभा क्षेत्र में धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करेगी

भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने बताया कि राज्य के युवाओं के सम्मान में युवा मोर्चा मैदान में उतर पड़ी है, तथा 90 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा इस कार्यक्रम को किया जा रहा है वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के 3 अगस्त को होने वाले बेरोजगारी को लेकर आंदोलन के लिए वृहद रूप से शक्ति विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों के युवाओं को शक्ति के अग्रसेन चौक में बुलाया गया है, साथ ही युवा मोर्चा द्वारा घर-घर एवं गांव- गांव जाकर पोस्टर अभियान भी चलाया जा रहा है

जिसके तहत युवा मोर्चा का मानना है कि राज्य की सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है,तथा इन्हीं बातों को लेकर युवा मोर्चा घर-घर तक लोगों को इसकी जानकारी दे रहा है, एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल शक्ति नगर,शक्ति ग्रामीण, सारागांव एवं बाराद्वार मंडल के भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथी गांव- गांव में पहुंचकर पोस्टर चिपकाने का कार्य कर रहे हैं, तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 3 अगस्त के इस बेरोजगारी को लेकर बड़े आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है, वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा जांजगीर चांपा जिला संगठन के मार्गदर्शन में शक्ति विधानसभा क्षेत्र के युवा मोर्चा के सभी मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं,वहीं भारतीय जनता पार्टी भी युवा मोर्चा के इस बेरोजगारी को लेकर किए जा रहे आंदोलन को सफल बनाने हेतु जुटी हुई है

वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश संगठन द्वारा 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है, जिसे लेकर भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *