छत्तीसगढ़ में पीएम आवास के हितग्राहियों को संगठित करने भाजपा उत्तरी सड़कों पर

भाजपा ने किया मोर आवास,मोर अधिकार, अभियान का 8 अक्टूबर को आगाज

शक्ति विकासखंड के ग्राम केरीबन्धा से पीएम आवास से छत्तीसगढ़ प्रदेश के वंचित लोगों के लिए पार्टी नेताओं ने ठहराया राज्य सरकार को दोषी

सक्ती-भारतीय जनता पार्टी शक्ति विधानसभा क्षेत्र के द्वारा 8 अक्टूबर को मोर आवास, मोर अधिकार अभियान के अंतर्गत एक लड़ाई आवास पर अभियान का आगाज ग्राम केरीबन्धा से किया गया, इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में भाजपा ग्रामीण मंडल शक्ति के अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल, जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिले के महामंत्री टिकेश्वर गबेल तुक्कू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार गबेल, ग्राम जेठा के पूर्व सरपंच गणेश चंद्रा, भाजपा ग्रामीण मंडल के महामंत्री पहलवान दास महंत,नटवर लाल गोंड,भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा गोलू, भारतीय जनता युवा मोर्चा के ग्रामीण महामंत्री वेद प्रकाश देवांगन, जीवन पटेल, भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति नगर मंडल के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल,प्रकाश देवांगन,भगऊ राम सिदार, नारायण प्रसाद, भरत पटेल,लक्ष्मी पटेल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में लाखों की संख्या में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उसका लाभ नहीं पहुंचाया, जिसके चलते राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण पीएम आवास केंद्र को वापस लौटा दिए गए एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के ऐसे लाखों परिवारों को केंद्र की महत्वपूर्ण आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया तथा भारतीय जनता पार्टी ने पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस अभियान को लेकर लोगों के बीच जाने का फैसला लिया है तथा भाजपा राज्य सरकार की गलत नीतियों को जन-जन तक बताना चाहती है, एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र में भी यह अभियान विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं गांव में आंदोलन के माध्यम से किया जाएगा तथा इस अभियान के अंतर्गत ऐसे पात्र हितग्राही जिनको पीएम आवास योजना का लाभ मिलना था किंतु राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण नहीं मिल पाया उन्हें संगठित कर विधानसभा स्तर पर आगामी दिनों में सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी, भारतीय जनता पार्टी के प्रारंभ हुए अभियान के दौरान काफी संख्या में क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे

एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन केरीबन्धा के वरिष्ठ कार्यकर्ता जीवन पटेल ने करते हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी,वही कार्यक्रम के प्रभारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा द्वारा चलाए जा रहा है, तथा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पीएम आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को जानकारी देना है, तथा राज्य की सरकार ने लोगों को गुमराह कर केंद्र सरकार को दोषी ठहराया है,किंतु सच्चाई तो यह है कि केंद्र ने सभी हितग्राहियों के आवास को स्वीकृत भी किया है, किंतु राज्य सरकार ने केंद्र द्वारा पीएम आवास की जो नीतियां बनाई गई है उसका पालन नहीं कर रही है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *