शक्ति जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के गृह ग्राम पोरथा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची आकस्मिक निरीक्षण पर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वच्छता एवं चिकित्सकों की मौजूदगी को लेकर दिए दिशा निर्देश

कलेक्टर ने कहा– स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, सभी स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी करें अपनी जिम्मेदारियों का सजगता से निर्वहन

सक्ती- शक्ति जिले के नव पदस्थ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के गृह ग्राम पोरथा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आकस्मिक निरीक्षण पर 8 अक्टूबर की सुबह शक्ति जिले की आईएएस कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना पहुंची, इस दौरान कलेक्टर पन्ना ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता को लेकर वहां मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी/ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समस्त व्यवस्थाएं शासन की मंशाअनुरूप बेहतर बनाने की बात कही तो वही चिकित्सकों की भी नियमित रूप से उपलब्धता एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी नियमित रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उपलब्ध रहने के निर्देश दिए

साथ ही कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए साथ ही यहां किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो तथा यहां आने वाले प्रत्येक जरूरतमंद लोगों को छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार समस्त स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ मिल सके, इस दिशा में सभी तत्परता एवं सजगता के साथ कार्य करें, उल्लेखित हो की शक्ति जिले की कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना शिक्षा, स्वास्थ्य तथा बेहतर यातायात व्यवस्था को लेकर काफी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है, उन्होंने 7 अक्टूबर को भी शक्ति के शासकीय छात्रावास में पहुंचकर वहां स्वच्छता की अव्यवस्था को लेकर जमकर फटकार लगाते हुए संबंधित छात्रावास अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए थे, तथा आने वाले दिनों में कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना का यह आकस्मिक निरीक्षण अभियान इसी तरह से जारी रहेगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *