बचेली मंडल बीजेपी महिला मोर्चा बहनो ने सुरक्षा कर्मी भाईयों के साथ राखी बांध कर आभार जताया
भाजपा महिला मोर्चा बचेली ने रक्षाबंधन के अवसर पर बचेली थाने के नगर सुरक्षाकर्मी सैनिक भाइयों को आरती कर तिलक लगाया, राखी बांधी मिठाई खिलाया और ऐसे ही हमारी नगर के एवं हमारी हिफाजत करेंगे का वादा लिया।
. उषा किरण पात्रे किरण भदौरिया, झीलकी नाग अरुणा टंडन,पुष्पा सिंह, शिखा अधिकारी, राज कुमारी सेंडे, बसंती मंडावी, राधा भास्कर,शांति शाहा पूर्णिमा टेकाम,सावित्री नाग, शिप्रा विश्वास, पुष्पा मौर्य ललिता कर्मकार सुशीला मरकाम शिला साहू समेत सभी बहने शामिल हुई.
सभी ने सैनिक भाइयों के साथ हर्षोउलास के साथ रक्षाबंधन मनाया।