चंपारण। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवागांव हैलीपेड पहुंचे जहां सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह का आत्मीय स्वागत किया। शाह अब वहां से चंपारण वल्लभाचार्य आश्रम के लिए रवाना हुए हैं। उनके साथ सीएम साय भी मौजूद हैं। बता दें कि शाह नक्सलियों के खिलाफ आज इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक लेंगे।
बैठक में छत्तीसगढ़ समेत नक्सल प्रभावित 8 पड़ोसी राज्य के मुख्य सचिव और DGP शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा रायपुर में शाह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के ऑफिस का उद्घाटन करेंगे।