भारत स्काउट गाइड जांजगीर-चांपा जिले का सात दिवसीय आवासीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देश के परिपालन में नवागढ़ विकासखंड के जी एल डी विद्यालय खड़ताल में होगा शिविर का आयोजन

सक्ती- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री डां प्रेमसाय टेकाम ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य परिषद की बैठक में जिसमे की छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी एवं सभी संभाग के संयुक्त संचालक उपस्थित थे, छत्तीसगढ़ के समस्त अशासकीय एवं शासकीय विद्यालयों में स्काउट गाइड की दल गठन एवं क्रियाकलाप होना अनिवार्य निर्धारित किए हैं,इसी तारतम्य में स्कूलों में दल संचालन के लिए प्रत्येक विद्यालय में एक पुरूष शिक्षक व एक महिला शिक्षिका को स्काउट गाइड में प्रशिक्षित होना अनिवार्य है

इसी कड़ी में जांजगीर जिले के जी एल डी पब्लिक स्कूल खैरताल वि ख नवागढ़ में 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक 7 दिवसीय आवासीय बेसिक प्रशिक्षण का आयोजन हो रहा है जिसमें जिले के प्रत्येक विद्यालय के प्राचार्य जहां कोई प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिका नहीं है प्रशिक्षण हेतु कार्य मुक्त करेंगे । यह प्रशिक्षण आवासीय प्रशिक्षण है जिसमें स्काउट गाइड के समस्त गतिविधियों का बारिकी से प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण के लिए निर्धारित शुल्क एवं शिक्षकों के यूनिफॉर्म विद्यालय के स्काउट निधि देय होगा। प्रशिक्षण में आने वाले शिक्षक शिक्षिका स्काउट गाइड यूनिफॉर्म यदि उपलब्ध हो तो ,लाठी 3 मीटर रस्सी , थाली, पानी वाटल, दैनिक उपयोग के सामाग्री, बिस्तर डायरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु आवश्यक सामग्री साथ लावें

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *