बेमेतरा। जिले के नांदघाट इलाके में एक युवती की जली हुई लाश मिली है। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। आशंका है कि रेप के बाद युवती की हत्या की गई है। छिपाने की नीयत से लाश को जलाने की कोशिश की गई है। प़ुलिस जांच में जुट गई है। मामले के संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में युवती की लाश मिली है। लाश मिलने के बाद ग्रामीणों में इसे लेकर जमकर चर्चाएं हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नांदघाट ने शिनाख्ती के साथ आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इसे प्रथमदृष्टया हत्या का मामला माना है, लेकिन लाश की दशा और उसे जलाने की कोशिश से पुलिस को दुष्कर्म किए जाने की भी आशंका है। बहरहाल, पुलिस को डिटेल मेडिकल रिपोर्ट नहीं पाई है। पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।