बचेली पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और पार्षद ने सरस्वती स्कूल और आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण

लौह नगरी बचेली की नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव उपाध्यक्ष उस्मान खान के नेतृत्व में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का सघन दौरा किया गया जैसा की वार्ड 17 का आंगनबाड़ी केंद्र का बहु प्रतीक्षित निर्माण कार्य अंततः पालिका अध्यक्ष के अथक प्रयास से संभव हुआ और इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ जिसका निरीक्षण करने के लिए पूरी पार्षद टीम फिरोज नवाब मनोज साहा बिना साहू किरण जायसवाल अर्चना उइके सुशीला नियाल और ब्रह्मा सुनानी भी निर्माण स्थल पे पहुंच कर इस निर्माण कार्य का जायजा लिया और गुणवत्ता में कोई भी कमी नहीं करने और सभी प्रकार का सहयोग का आश्वासन दिया गया पूरी टीम के पहुंचने पे वार्डवासी लोग हर्ष प्रकट किया इसी तरह सरस्वती स्कूल के अंदर विभिन समस्याओं का जानकारी लिया गया जिसमें एक गंभीर स्थिति का पता चला की स्कूल के अंदर स्तर से पानी का रिसाव हो रहा है और उस रिसाव के कारण बेहद ज्यादा काई जम कर खतरनाक फिसलन स्तर बन गया है और विगत 7 दिन पूर्व एक परिजन का गिर कर घुटना टूट गया और एक कर्मचारी भारती का कमर पे चोट आई इस बात का संज्ञान में लिया और पालिका अध्यक्ष ने पालिका इंजीनियर गौरव साव को तत्काल रूप बुलवाया और इस जनसमस्या को लेकर निराकरण के लिए उपाय निकालने को कहा और तत्काल रूप ब्लीचिंग पावडर और साफ सफाई का आदेश किया गया क्योंकि लगभग 200 से 250 बच्चे पढ़ते है और बच्चो का चोटिल होने का खतरा बना रहेगा इसलिए इस पर कार्य तत्काल कराया गया स्कूल के प्रिंसिपल माधुरी देवांगन और रीना लाल के साथ हाई स्कूल के प्राचार्य डी के सोनी सर का पूर्ण सहयोग मिला इस तरह लगातार सघन दौरा किया जाएगा.

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *