एक्सिस बैंक ने दूसरी तिमाही में दर्ज किया 3,133 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ 

सीएएसए और फीस का मजबूत प्रदर्शन, फोकस क्षेत्रों में ऋण वृद्धि में तेजी, सीमित पुनर्गठन, एसेट क्वालिटी में सुधार, लचीला बैलेंस शीट
देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक, एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही के परिणामों की घोषणा की, जिसमें अब तक का उच्चतम तिमाही शुद्ध लाभ 3,133 करोड़ रुपए दर्ज किया गया।
क्यू2एफवाई21 में यह राशि थी 2,160 करोड़ रुपए और इस लिहाज से सालाना आधार पर 86 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना 8 प्रतिशत बढ़कर क्यू2एफवाई22 में 7,900 करोड़ रुपए पर पहुंची, जबकि क्यू2एफवाई21 में यह राशि थी 7,326 करोड़ रुपए।
क्यू2एफवाई22 के लिए इसका शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 3.39 प्रतिशत था। सीएएसए सालाना आधार पर 21 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 5 फीसदी बढ़ा, जबकि सीएएसए अनुपात 42 प्रतिशत पर रहा, सालाना आधार पर 201 बीपीएस ऊपर। बैंक के परिचालन राजस्व ने 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाई है।  क्यू2एफवाई21 में यह राशि 10,895 करोड़ रुपए थी, जबकि क्यू2एफवाई22 में 11,699 करोड़ रुपए हो गई। 30 सितंबर 2021 तक, बैंक का सकल एनपीए और शुद्ध एनपीए स्तर क्रमशः 3.53 फीसदी और 1.08 फीसदी था, जबकि 30 जून 2021 को यह 3.85 प्रतिशत और 1.20 फीसदी था।
बैंक की शुल्क आय 3,231 करोड़ रुपए पर, इसमें सालाना आधार पर 17 फीसदी और तिमाही आधार पर 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। रिटेल फी में सालाना आधार पर 19 फीसदी और तिमाही आधार पर 21 फीसदी की वृद्धि, बैंक की कुल शुल्क आय का 63 प्रतिशत हिस्सा। वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के लिए लाभ सहित बैंक का समग्र पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 20.04 प्रतिशत था, जिसमें सीईटी 1 का अनुपात 15.81 फीसदी था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *