श्याम भक्तों की हाजिरी- राधाकृष्ण मंदिर शक्ति में सजा बाबा श्याम का दरबार,श्याम भजनों की प्रस्तुति पर झूम उठे धर्म प्रेमी, हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने किया बाबा का दीदार

3 मार्च को श्री राधाकृष्ण मंदिर में संपन्न हुआ फागुन श्याम महोत्सव कार्यक्रम, श्री श्याम परिवार एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति शक्ति ने किया था आयोजन

सक्ति-शक्ति शहर के श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में 3 मार्च की रात्रि बाबा श्याम का भव्य दरबार सजा तथा यह दरबार फागुन महीने की एकादशी के मौके पर फागुन महोत्सव के रूप में सजाया गया, इस अवसर पर जहां 3 मार्च की रात्रि 7:00 बजे से प्रारंभ हुए इस भजन उत्सव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शहर सहित आसपास के क्षेत्र के श्याम प्रेमी सपरिवार पहुंचे तो वहीं बाबा श्याम के दरबार में ज्योत प्रज्वलित हुई तथा लोगों ने हाजिरी भी लगाई इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक कोलकाता के राजू मेहरा एवं सोनभद्र वाराणसी के संजीव शर्मा ने बाबा श्याम सहित अन्य देवी- देवताओं के भजनों पर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी तथा लोग घंटो तक इस भजन उत्सव कार्यक्रम में झूम उठे एवं बाबा श्याम के दरबार में जहां लोग हाजिरी लगाने उमड़ पड़े तो वही श्री श्याम परिवार शक्ति एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति शक्ति ने भी फागुन महोत्सव को लेकर सुंदर ढंग से श्री राधा कृष्ण मंदिर के बाहर भव्य रूप से पंडाल की स्थापना कर इस महोत्सव को संपन्न कराया

 

जिसमें रात्रि समय भंडारा- प्रसाद का भी कार्यक्रम रखा गया जिसमें श्याम प्रेमियों ने उपस्थित होकर बाबा श्याम का प्रसाद ग्रहण किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में जहां शहर के श्याम प्रेमी, सेवाभावी दानदाताओं, धर्म प्रेमियों का भी इस कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा तो वही आगंतुक श्याम प्रेमियों का भी आयोजन समिति ने आभार व्यक्त किया,तथा सभी श्याम प्रेमियों को बाबा श्याम के निशान निशान एवं प्रसाद भी भेंट किए गए, ज्ञात हो कि शक्ति की धार्मिक संस्था श्री श्याम परिवार एवं श्री राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति द्वारा प्रतिमाह एकादशी के मौके पर इसे महोत्सव के रूप में आयोजित कर भजन उत्सव कार्यक्रम रखा जाता है,तथा श्री श्याम परिवार के इस आयोजन में जहां शहर के श्याम प्रेमी भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान देते हैं, तो वही नियमित रूप से चलने वाले इस ग्यारस महोत्सव में श्याम प्रेमियों का भी उत्साह देखते ही बनता है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *