पूज्य सिंधी पंचायत सक्ती के अध्यक्ष बनाए गए अनिल ठारवानी

शक्ति– पूज्य सिंधी पंचायत सक्ती के सदस्यों की एक बैठक 24 अगस्त को स्थानीय गुरुद्वारा भवन में संपन्न हुई, जिसमें आगामी वर्षो के लिए पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष अनिल ठारवानी को सर्वसम्मति से चुना गया, तथा इस अवसर पर काफी संख्या में पूज्य सिंधी पंचायत एवं युवा विंग के पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद रहे, इस दौरान पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा आने वाले दिनों में समाज के संगठन को मजबूत बनाने तथा युवाओं को भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का निर्णय लिया गया, तथा सर्वसम्मति से अनिल ठारवानी को अध्यक्ष चुने जाने पर समाज बंधुओं ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सक्रियता के साथ समाज के संगठन को मजबूत बनाने की बात कही, तो वही अनिल ठारवानी ने भी इस अवसर पर कहा कि आज पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा मुझे जिस विश्वास के साथ जो दायित्व दिया गया है मैं पूरी तत्परता एवं सजगता के साथ समाज के सभी वरिष्ठ जनों की सलाह एवं मार्गदर्शन से कार्य करुगा तथा आने वाले दिनों में पूज्य सिंधी पंचायत के माध्यम से जहां सामाजिक कार्यों को गति दी जाएगी तो वही सेवा एवं रचनात्मक कार्यों की श्रृंखला भी प्रारंभ की जाएगी, पूज्य सिंधी पंचायत की इस बैठक के दौरान संरक्षक गोवर्धन लाल ठारवानी,पूर्व अध्यक्ष राजकुमार दरयानी,खैराज आठवानी, किशनचंद कुकरेजा, हरिराम रोचलानी, गोविंद राजपाल, बेबू
आठवानी, विकास कृपलानी, लक्की नागदेव, गुलाब रावलानी सहित काफी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे, तथा पूज्य सिंधी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार दरयानी द्वारा भी समाज के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में किए गए कार्यों एवं सकारात्मक प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *