धमतरी की गौशाला में सवामणी लापसी लगाकर कर सकते हैं गौ सेवा के कार्य- गणपत अग्रवाल धमतरी

सक्ती– पूरी देश दुनिया में जहां गौ सेवा को लेकर लोगों ने एक अनोखी पहल करते हुए स्थानीय स्तर पर भी गौशालाओं एवं गौ माताओं के लिए सेवा के कार्यों को गति दी है, तो इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला मुख्यालय धमतरी में गौ माताओं के लिए स्थापित गौशाला में सवामणी लापसी लगाए जाने की व्यवस्था प्रारंभ की गई है, तथा इस व्यवस्था के तहत गौशाला प्रबंधन द्वारा 100 किलो लापसी का भोग गौ माताओं को लगाया जाता है तथा जन सहयोग से इस सवामणी के कार्य को किया जाता है, एवं इस संबंध में धमतरी के गौ सेवक गणपत अग्रवाल ने बताया कि गौ सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, एवं हम सभी गौ माताओं की सच्ची सेवा करके एवं एक बड़ा पुण्य का काम कर सकते हैं, तथा धमतरी की इस गौशाला में यह व्यवस्था दानदाताओं के लिए एवं गौ सेवकों के लिए प्रारंभ की गई है, गणपत अग्रवाल धमतरी ने बताया कि गायों के लिए सवामणी लगाने का प्रयास मानव मात्र को गौ सेवा से जोड़ने की एक पहल है, तथा हम सभी इस गौ सेवा से जुड़कर गौ माता की कृपा प्राप्त करें, एवं अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए गौ माता से निरंतर प्रार्थना करें, गणपत अग्रवाल कहते हैं कि आज पूरे भारत देश में गौ सेवा को लेकर एक अनूठी पहल हुई है तथा लोगों में एक जागरूकता भी आई है तथा आज आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में भी गौ माताओं के घायल होने पर लोग उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाते हैं, तो वही गौ सेवा के प्रति युवाओं में भी एक उत्साह देखा जा रहा है, गणपत अग्रवाल धमतरी ने कहा कि धमतरी की गौशाला में सवामणी लापसी के लिए संबंधित गौ भक्त या की दानदाता मोबाइल नंबर– 98274 67567 एवं 90984 17017 पर संपर्क कर अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *