धरना प्रदर्शन के लिए जा रहें आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को राजस्व अमला व पुलिस जवानों ने रोका

किरन्दुल-“किरंदुल रिंग रोड नंबर चार में रविवार रात बस से रायपुर धरना प्रदर्शन करने जा रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राजस्व अमला व पुलिस जवानों द्वारा उतारा गया और घर भेजा गया।बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के आव्हान पर 6 सूत्री मांगों को लेकर 23 से 27 जनवरी तक रायपुर में भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन करना था। जिसके लिए यह कार्यकर्ता बस से रायपुर जा रही थी।जिनको जबरदस्ती बस से उतारा गया।वही बचेली, दंतेवाडा सभी जगह से जिला प्रशासन ने पूरे अमला को लगाकर बसों से कार्यकर्ताओं को उतारा और घर भेजा। महिला बाल विकास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष रानी राव ने मीडिया को बताया कि सरकार हमारी जायज मांग को नहीं मानते हुए हम लोगों को अपनी बात रखने का भी मौका नहीं दे रही है।हम लोगों को जबरदस्ती ठंड में बस से उतार दिया गया है। हम लोगों की मांग है कि हमें कलेक्टर दर पर तनखा दी जाए मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी का दर्जा दिया जाए हमारे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ही प्रमोशन कर सुपरवाइजर बनाया जाए बाहर से भर्ती ना किया जाए ऐसी 6 सूत्री मांगों को लेकर हम शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करने रायपुर जा रहे थे। लेकिन सरकार हमारे आंदोलन को कुचलने के लिए और हमारी आवाज दबाने के लिए हम सबको रोका गया और रायपुर पहुंचने नहीं दिया जा रहा है।लेकिन हमारे साथी वहां जरूर पहुंचेंगे और अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *