अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति रायगढ़ ने इंडियन स्कूल में किया सेमिनार का आयोजन

सक्ती– 10 अगस्त को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति रायगढ़ शाखा द्वारा इंडियन स्कूल रायगढ़ में स्कूल के 700 बच्चे एवं 62 शिक्षकों एवं कार्यालय कर्मचारियों के समक्ष एक सेमीनार का आयोजन किया गया

जिसमें उन्होनें अंगदान के विषय में जानकारी देते हुए इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़कर इस कार्य को सफल बनाना चाहिए ताकि समाज में हो रहे गैर कानूनी कार्य को रोका जा सके,साथ में इस कार्यक्रम को लाइव शो ज़ूम मीटिंग के माध्यम से दिखाया गया,इस आयोजन के बारे में बताते हुए विद्यालय की डायरेक्टर रीता अग्रवाल ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति रायगढ़ शाखा के इस कार्य को सार्थक बताते हुए समिति को साधुवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्या प्रिया कपिल ने सेमीनार में उपस्थित बच्चों को समिति द्वारा बतायी गई बातों को अपने परिवार में बताने एवं सभी को इस कार्य का समर्थन करने का आग्रह किया

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष वन्दना रतेरिया , सचिव रिंक़ी अग्रवाल, स्कूल की डायरेक्टर और समिति की मेम्बर रीता अग्रवाल , स्कूल की प्रिन्सिपल प्रिया कपिल, वाइस प्रिन्सिपल रूपा डेविड,कोर्डिनेटर समीर मल्लिक,असिस्टेंट कोर्डिनेटर स्नेहा पाण्डेय,अड्मिनिस्ट्रेटर जूली साहा का विशेष योगदान रहा

अध्यक्ष वन्दना रतेरिया ने बताया ये पखवाड़ा 1 से 15 अगस्त तक का है और इसमें उन्होंने छठवी बटालियन जाकर वहाँ 209 लोगों को जागरूक किया, इसमें विशेष सहयोग रेखा अग्रवाल और मेम्बर्ज़ ने घर से भी लोगों को जागरूक किया जिसमें पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष लता सावड़िया , लक्ष्मी अग्रवाल,वन्दना बंसल उपाध्यक्ष का भी सहयोग रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *