भींगते बारिश में भी पचराही से बोड़ला तक 21 किलोमीटर तिरंगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गजब का दिखाया देशप्रेम

कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पीतांबर वर्मा ने हर घर तिरंगा लगाने किया अपील

बोड़ला :- कवर्धा विधान सभा मे अजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर 75 किलोमीटर की शुरुआत कवर्धा विधानसभा के ग्राम पचराही कंकालीन मंदिर से पुजा अर्चना कर मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर भाई जी के नेतृत्व में पद यात्रा शुरू किया गया रास्ते में आने वाले गांव के ग्रामीणों ने तिरंगा यात्रा का समर्थन किया साथ साथ ही स्वागत भी किया गया सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता जोश के साथ भींगते हुए पानी में भी न रुकते हुए देशभक्ति से ओतप्रेत होते हुए भारी बारिश में भी न रुके उनके कदम लगातार चलते रहे, अध्यक्ष पीतांबर वर्मा ने सभी ने हर घर तिरंगा लगाने की अपील किया साथ साथ सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का तिरंगा यात्रा को सफल बनाने पर सबको धन्यवाद दिया
मुख्यरूप से उपस्थित कवर्धा जिला प्रभारी थानेश्वर पाटिला जी,बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा,एवं भारत जोड़ो पद यात्रा प्रभारी गोरेलाल चंद्रवंशी,पद यात्रा प्रभारी अमित वर्मा, कृतिका कश्यप महिला अध्यक्ष बोड़ला,  सावित्री साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला, अमर वर्मा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कवर्धा, मुखी राम मरकाम, रामकुमार पटेल, तुकाराम चंद्रवंशी, सनत जयसवाल,सूरज वर्मा, अजमत खान, मनमोहन अवस्थी,राजेश मेरावी जनपद सदस्य, सुमरन सिंह धुर्वे, रामचरण पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लोहारा,संतोष अवस्थी,चोवा साहू कवर्धा कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष, चतुर साहू लोहारा, छवि वर्मा, मन्नू चंद्रवंशी, डाकोर चंद्रवंशी, विजय राजपूत पोंडी, उमेश चंद्रवंशी, नरेंद्र चंद्रवंशी, परमेश्वर मानिकपुरी,दीपक मागरे,अमित अवस्थी, रवि अवस्थी,दूरपत गडेवाल, हीरालाल ग्वाला, प्रीतम मरावी सरपंच, धन सिंह सरपंच, कुमार पटेल, छोटू वर्मा, राजा साहू, अश्वनी वर्मा, वाल्मीकि वर्मा, कृष्णा नामदेव कवर्धा, रामचरण साहू बोड़ला, नारद चंद्रवंशी, राजेंद्र भरेली, राजेंद्र गंडई कला, मनोज वर्मा, रूपेंद्र मानिकपुरी, राजकुमार मेरावी, अजीत साहू, श्रीवास जी छुही, बाबा खान खड़ौदा, मंसाराम गंधर्व, मुकेश चंद्रवंशी, सुरेश साहू, विसर्जन धुर्वे, पिंटू खान, कृष्णा साहू, श्याम मेश्राम, मालिक राम चंद्रवंशी, जलील खान, ओम प्रकाश शर्मा, पूरन मानिकपुरी, बंटी खान, नंदू वर्मा, नंदू धुर्वे, तिलोक सिंह, शोभा बंजारे, भुनेश्वर सरपंच, कलाराम अनंत, दशरथ लाल साहू, धनसाय बारले, हरण साहू, राकेश, अशोक धुर्वे मीडिया प्रभारी मोहम्मद रियाज, महिला कमांडो बोड़ला, एवं समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *