अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शक्ति शाखा द्वारा 15 अगस्त को किया जाएगा बच्चों की ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन

तीन वर्गो में आयोजित कंपटीशन में बच्चे कर सकेंगे सहभागिता, विजय प्रतियोगियों को किया जाएगा समिति द्वारा पुरस्कृत

सम्मेलन की अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल ने अंगदान पखवाड़े के कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को अंगदान के महत्व पर डाला प्रकाश

सकती- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शक्ति शाखा द्वारा अपने प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशित कार्यक्रम के तहत आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की शुभ बेला पर कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक के बच्चों के लिए सुबह 10:00 से 11:00 तक कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक एवं कक्षा 9वी से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के लिए दोपहर 1:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तीन वर्गों में अलग-अलग चित्रकला प्रतिस्पर्धा ड्राइंग कंपटीशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है

उक्तआशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शक्ति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा अग्रवाल ने बताया है कि शक्ति शाखा द्वारा अपनी नवीन कार्यकारिणी के गठन के साथ ही स्कूली बच्चों की प्रतिभाओ एवं योग्यताओं को उचित मंच देने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, तथा सम्मेलन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्धारित वार्षिक कार्यक्रमों के तहत बच्चों के समग्र विकास के लिए शाखा स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं, एवं शक्ति शाखा ने भी अल्प अवधि में ही रचनात्मक एवं सेवा कार्यों को गति दी है, साथ ही शक्ति शाखा ने जहां दिल्ली जाकर देश की सीमाओं में तैनात जवानों के लिए राखियां सौंपी है, तो वहीं इस कार्य की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है

अरुणा अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखा ने विगत महीनों मंदिरों में चढ़ने वाले फूलों से खाद बनाए जाने हेतु संयंत्र लगाए तथा ऐसे अनेकों सेवा के कार्य किए हैं जो कि अपने आप में एक अनुकरणीय है, साथ ही 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने भी सभी से राष्ट्र के निर्माण में एवं आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के इस अमृत महोत्सव में सभी को सहभागीता करने का आग्रह किया है

शाखा की अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल ने बताया कि 15 अगस्त को आयोजित ड्राइंग कंपटीशन में बच्चों को ड्राइंग शीट तत्कालीन समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी, तथा बच्चों को यह कंपटीशन कार्यक्रम स्थल पर ही तत्काल बनाना होगा एवं प्रतियोगिता का परिणाम भी उसी दिन घोषित किया जाएगा तथा प्रत्येक वर्ग से प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा,साथ ही बच्चों की प्रस्तुति बेहतर होने पर सांत्वना पुरस्कार भी दिया जा सकता है,एवं विजेता प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा, साथ ही इस प्रतियोगिता में बच्चों को अपने संबंधित स्कूल के गणवेश में आना होगा एवं यह प्रतियोगिता निशुल्क होगी साथ ही बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर ही स्वल्पाहार भी समिति द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शक्ति शाखा के सदस्यों ने उपरोक्त कार्यक्रम में सभी विद्यालय के बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *