नगर निगम की लापरवाही का नतीजा बुधवार को वजीरगंज क्षेत्र की एक 6 साल की बच्ची को भुगतना पड़ गया। खुले नाले के किनारे खेल रही इस बच्ची का पैर फिसल गया और वह नाले के तेज बहाव की चपेट में आ गई। वह बहकर बड़े नाले में पहुंच गई। मोहल्ले वालों ने नाले में उतरकर बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। बच्ची का पता नहीं चल सका। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची के पिता इरफान ने बताया कि 6 साल की बेटी नसरा बारिश के दौरान बच्चों के साथ बाहर खेल रही थी।
अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरे नाले में गिर गई। मौके पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह और नगर निगम की टीम भी पहुंच गई। उन्होंने बताया कि पहले बच्ची छोटे नाले में गिरी थी लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते वह बहकर गहरे नाले में पहुंच गई। मौके पर पुलिस और नगर निगम की टीम रेस्क्यू करने में जुटी है।