2 IED और एक टिफिन बम जवानों ने किया बरामद

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के जंगल के रास्ते में लगभग 7 किलो का टिफिन बम बरामद कर लिया गया है। नक्सलियों ने सुरक्षाबल को हानि पहुंचाने के लिये IED लगाया था। मामला बकरकट्टा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने ग्राम पण्डरीपथरा से भोथली जाने वाले रास्ते पर टिफिन बम लगाया है। इसके बाद थाना बकरकट्टा, कैम्प मलैदा और कैम्प बुढानभाठ की संयुक्त सर्चिंग टीम मौके पर पहुंची। उन्हें पण्डरीपथरा के लूटाही जंगल में भोथली जाने वाले रास्ते के पास वायर दिखाई दिया। इसके बाद टिफिन बम को वहां से निकाल लिया गया।

दंतेवाड़ा जिले के गीदम इलाके में CRPF की 231 बटालियन के जवानों ने 10-10 किलो की 2 IED को बरामद कर लिया। इसके बाद उसको डिफ्यूज कर दिया। कमारगुड़ा कैंप से जगरगुंडा की ओर जाने वाले रास्ते में नक्सलियों ने दो बम लगाया था। जब जवानों की नजर वायर पर पड़ी तो बीडीएस की टीम ने तुरंत दोनों आईईडी को ढूंढकर डिफ्यूज किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *