एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: कक्षा 12वीं का परिणाम शत-प्रतिशत : सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए प्रथम श्रेणी में

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वर्तमान में प्रदेश में कुल 10 कन्या, 6 बालक और 55 संयुक्त विद्यालय संचालित हो रहे हैं। जिसमें कुल 71 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में से 12 एकलव्य विद्यालयों में 12वीं कक्षा संचालित है। शिक्षण सत्र 2020-21 में हायर सेकेण्डरी परीक्षा में शामिल कुल अध्ययनरत 563 विद्यार्थियों में से 561 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का परीक्षा परिणाम 99.46 प्रतिशत रहा। इसमें सबसे प्रमुख बात यह रही कि सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन नहीं किया जा सका। पूरे शिक्षण सत्र के दौरान ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाई गई। अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विभागीय सचिव श्री डी.डी. सिंह और आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *