मोबाइल फटने से जल गई युवक की उंगलियां, खरीदा था 9 महीने पहले

बिलासपुर। चलती कार में ड्राइविंग सीट के पास रखे मोबाइल फोन से अचानक धुआं निकला और ब्लास्ट हो गया। तुरंत सूझबूझ दिखाने के चलते एक गंभीर हादसा टल गया। कुदुदंड बिलासपुर निवासी अमित मिश्रा अपने परिवार के साथ भुवनेश्वर से बिलासपुर वापस लौट रहे थे। उनका एमआई कंपनी का मोबाइल फोन सीट के बगल में स्टेयरिंग के पास रखा था।

दोपहर एक बजे जब वे सतकोशिया टाइगर रिजर्व के पास से गुजर रहे थे, तभी मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया। उन्होंने देखा कि फोन से धुआं उठ रहा है और वह फट कर जल रहा है। गाड़ी को किनारे कर के सभी तुरंत बाहर निकले। गाड़ी चला रहे अमित मिश्रा ने तुरंत जलते हुए मोबाइल फोन को उठाया और उसे बाहर फेंक दिया। इस दौरान कुछ लोग आसपास के खेतों में काम कर रहे थे, वे भी वहां पहुंच गए। जलते हुए फोन को उठाने से अमित मिश्रा की उंगलियां भी जल गई। मगर एक गंभीर हादसा टल गया। फोन को उन्होंने करीब 9 महीने पहले बिलासपुर से ही खरीदा था.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *