‘आप लोकसभा TV में नौकरी करते हो..’, 8 साल की बच्ची का जवाब सुन हंस पड़े PM मोदी

इंदौर: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार (27 जुलाई) को मध्य प्रदेश के उज्जैन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया और उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान अनिल फिरोजिया की दोनों पुत्रियां भी उनके साथ थीं। जब पीएम मोदी ने अनिल फिरोजिया की 8 साल की बेटी से सवाल किया कि तुम जानती हो कि मैं क्या करता हूं, तो उस बच्ची ने ऐसा जवाब दिया कि सुनकर पीएम मोदी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

पीएम मोदी ने 8 वर्षीय अहाना फिरोजिया से पूछा कि, तुम जानती हो कि मैं क्या करता हूं। इस पर अहाना ने अपने जवाब में कहा कि, ‘हां आप मोदी जी हो। मैं आपको जानती हूं। आपको मैंने टीवी पर देखा है। आप लोकसभा टीवी में नौकरी करते हो।’ बच्ची का ये जवाब सुनकर वहाँ मौजूद हर कोई हंसने लगा। यहां तक कि पीएम मोदी भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए। इसके बाद पीएम मोदी ने बच्ची अहाना को चॉकलेट दीं। बता दें कि, अनिल फिरोजिया पहली दफा सांसद बने हैं। उन्होंने हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने के बाद अपना वजन घटाया है।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फिरोजिया से वादा किया था कि वे अपना जितना भी वजन कम करेंगे, उतना ही उनके निर्वाचन क्षेत्र के लिए उन्हें पैसा मिलेगा। गडकरी ने फिरोजिया को हर किलो वजन कम करने पर 1000 करोड़ रुपए के काम का भरोसा दिया है। बता दें कि फिरोजिया अब तक 21 किलो वजन कम कर चुके हैं। अब उन्हें यकीन है कि उनके लोकसभा क्षेत्र में 21000 करोड़ का काम कराया जाएगा।

अनिल फिरोजिया ने भी ट्वीट कर बताया कि उनकी दोनों बेटियों को पीएम मोदी से मिलकर उनका स्नेह पाकर बहुत आनंदित और अभीभूत हैं। उन्होंने कहा, मैं सौभाग्यशाली हूं कि ऐसे कर्मठ, ईमानदार, नि:स्वार्थ, त्यागी और देश के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में मुझे भी जनता की सेवा का अवसर मिला है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *