दिल्ली में आज और कल बारिश का यलो अलर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली में अप्रैल की शुरुआत ही भीषण गर्मी के साथ हुई. पिछले कुछ दिनों से सुबह शाम गर्मी सता रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आज व कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में 2  से 3 डिग्री तक की गिरावट के आसार हैं, वहीं धूल भरी आंधी चलने की आशंका है.

इस दौरान 35 से 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चल सकती है. नजफगढ़ इलाका सर्वाधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार पूसा व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 39.9, रिज में 39.8, पीतमपुरा में 39.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

राजधानी में हवा की दिशा बदलने व गति कम होने से हवा खराब श्रेणी में बरकरार है. शुक्रवार को AQI 231 रहा, जोकि खराब श्रेणी में है. कई इलाकों में AQI 200 के पार दर्ज किया .

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, शुक्रवार को औसतन 6 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चली. शनिवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चलेगी. हवा की गति इस दौरान 16 से 24 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है. CPCB के अनुसार, NCR में ग्रेटर नोएडा का सबसे अधिक AQI 280दर्ज किया गया. यह खराब श्रेणी है. गुरुग्राम में 268, नोएडा में 227, गाजियाबाद में 206 व फरीदाबाद में 200 एक्यूआई दर्ज किया गया.

स्काईमेट के अनुसार बीते तीन दिनों से राजधानी में गर्मी बढ़ गई है. अब वीकेंड पर तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी. तापमान रविवार को काफी कम हो सकता है. पांच से छह डिग्री की गिरावट आएगी. मंगलवार से यह दोबारा बढ़ना शुरू हो जाएगा. उत्तरी पहाड़ियों पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है. मध्य पाकिस्तान पर चक्रवाती दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह 13 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान की तरफ बढ़ेगा. इसका एक ट्रफ राजधानी के पास से गुजरेगी, जो राजधानी में गरज के साथ बौछारें करवा सकती है. साथ ही हवा के पैटर्न में भी बदलाव होगा.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *