किरंदुल-09 अगस्त सोमवार को सर्व आदिवासी समाज द्वारा लौहनगरी किरंदुल में विश्व आदिवासी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसमें किरंदुल थाना के समीप आदिवासी भवन हेतु प्रस्तावित भूमि पर सर्वप्रथम प्रातः 10 बजे किरंदुल एनएमडीसी परियोजना अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात बाइक रैली निकालकर नगर भ्रमण करते हुए फुटबॉल ग्राउंड में कार्यक्रम का समापन किया गया।उक्त अवसर पर विशिष्ठ अतिथि ओडिशा से आये रामा मरकाम,आदिवासी समाज के सचिव बी एल तारम,राजकुमार ओयामि, मंगल कुंजाम,नवीन केरकेट्टा,माटिन केरकेट्टा मौजूद थे।