मन की आवाज प्रतिज्ञा शो में ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका निभा रहे दिग्गज अभिनेता अनुपम श्याम का रविवार को निधन हो गया। वो 63 वर्ष के थे। उन्हें कुछ दिनों पहले किडनी से संबंधित समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वो इंटेंसिव केयर सेंटर में थे। उन्हें पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था। मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण 8 अगस्त को उन्होंने इस संसार को अलविदा कह दिया।
भाई ने मांगी थी आर्थिक मदद
पिछले साल खबर आई कि अनुपम श्याम को बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिर उनके भाई ने खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए लोगों से मदद की गुहार लगाई थी। हालांकि इलाज के बाद अनुपम काम पर लौट गए थे पर उन्हें हफ्ते में तीन बार डायलिसिस कराना पड़ता था।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्में थे अनुपम
अनुपम श्याम का जन्म 20 सितंबर 1957 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा प्रतापगढ़ से ही हुई। बाद में लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी से उन्होंने थिएटर की पढ़ाई की। दिल्ली आने के बाद वो श्रीराम सेंटर रंगमंडल से जुड़ गए और फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रॉमा में उनके एक्टिंग स्किल को नया आयाम मिला।
मन की आवाज प्रतिज्ञा से मिली थी ख्याति
अनुपम श्याम ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ से खासी लोकप्रियता मिली। अनुपम की पॉपुलैरिटी का आलम ये था कि बीजेपी ज्वाइन करने के बाद जिस रैली या सभा में वो होते, वहां गजब का आलम जुटता था अनुपम ने अमरावती की कथाएं, रिश्ते, क्यूंकि…जीना इसी का नाम है, मन की आवाज प्रतिज्ञा, हमने ली है शपथ, डोली अरमानों, कृष्णा चली लंदन जैसे कई सीरियलों में काम किया था।
ऑस्कर अवॉर्ड पाने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर खास हैं
संघर्ष, दुश्मन, दिल से, प्यार तो होना ही था, परजानिया, गोलमाल, नायक: द रियल हीरो और पाप शक्ति: द पावर जैसी फिल्मों से भी नाम कमाया।