नगर पंचायत अड़भार में सफाई व्यवस्था के बेहतर संचालन हेतु कर्मचारियों के मध्य किया गया कार्य विभाजन

मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने 8 जुलाई को आदेश जारी कर सफाई व्यवस्था के संबंध में जारी किये दिशा- निर्देश

सक्ति– नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत ने 8 जुलाई 2022 को एक आदेश जारी कर नगर पंचायत क्षेत्र के समस्त वार्डों में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन एवं क्रियान्वयन की दिशा में नई व्यवस्था निर्धारित की है,तथा इस संबंध में कार्यालय नगर पंचायत अड्भार, जिला- जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के पत्र क्रमांक-क्र. / 754 / स्था./ न.प. / 2022-23,अडमार दिनांक 08/07/2022- विभागीय आदेश के अनुसार नगर पंचायत अड़भार में पदस्थ सफाई कर्मचारियों मध्य कार्यों का सुचारू रूप से संचालन की दृष्टि से कार्य का विभाजन करते हुए पंचायत क्षेत्र के कर्मचारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है जिसके अंतर्गत–

कर्मचारी शिव कुमार कुलदीप वार्ड क्रमांक 9 10 एवं 11 में प्रतिदिन झाड़ू एवं अन्य कार्य देखेंगे, सीमा कुलदीप-वार्ड क्रमांक-06, 07 एवं 08 प्रतिदिन झाडू व अन्य कार्य, पदमा कुलदीप- वार्ड क्र.03. 04 एवं 05 प्रतिदिन झाडू एवं अन्य कार्य, सरोजनी गौरी–वार्ड- 01, 02 एवं 12 प्रतिदिन झाडू एवं अन्य कार्य, जीत कुमार छूरा, नारायण वैष्णव, महेश ओगरे,किशन गर्ग, हेमलाल रात्रे, हरिशंकर यादव एवं मनोज जलतारे नाली सफाई का कार्य एवं ट्रैक्टर में कचरा उठाना सहित अन्य कार्य देखेंगे, जगजीवन टंडन तथा भोजराम बरेठ वाहन चालक एवं अन्य कार्य साथ ही अनिल गर्ग सफाई व्यवस्था एवं समस्त वार्डों में घूम-घूम कर व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे

नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत ने अपने आदेश में कहा है कि उपरोक्त समस्त सफाई कर्मचारियों को सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कार्य करना अनिवार्य है, एवं 30 मिनट का लंच होगा, साथ ही कार्य कि अवधि में कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी

उल्लेखित हो कि नगर पंचायत अड़भार में सफाई व्यवस्था को लेकर निरंतर प्रशासन द्वारा इस दिशा में पहल की जा रही है, तथा नगर पंचायत प्रशासन की पहल पर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने वार्डों में स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में सहयोग प्रदान करते हैं, साथ ही नगर पंचायत अड़भार के सफाई दरोगा विकास देवांगन के नेतृत्व में प्रतिदिन नियमित रूप से जहां वार्डों में साफ- सफाई का अभियान जोरों से चल रहा है, तो वही बारिश मौसम से पूर्व ही बड़ी नालियों की साफ-सफाई भी कर दी गई है, साथ ही प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं प्रमुख स्थानों पर एकत्रित कचरे को उठाकर निर्धारित स्थल पर फेंका जा रहा है,साथ ही डस्टबिन स्थापित कर लोगों को निरंतर स्वच्छता के क्षेत्र में जागरूक किया जा रहा है

तथा इस कार्य में नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग भी निरंतर साफ- सफाई व्यवस्था की मानिटरिंग करते हुए शहर वासियों से इस दिशा में अपना योगदान देने की बात कहती हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *