14 जुलाई को कोरबा के करतला में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न,यूनियन विस्तार की हुई चर्चा

प्रदेशध्यक्ष अमित गौतम के मार्गदर्शन एवम कोरबा जिलाध्यक्ष विजय लाल की उपस्थिति में हुई बैठक

यूनियन के पदाधिकारियों ने कोरबा जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से भी करी मुलाकात

सक्ति- छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन कोरबा जिले की करतला ब्लॉक इकाई की 14 जुलाई को सामुदायिक सभागार में बैठक सम्पन्न हुई,इस बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया

एवं यूनियन की मजबूती पर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला अध्यक्ष विजय लाल ने संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि यूनियन एक परिवार है, कोई छोटा या बड़ा नही, सभी अपनी जिम्मेदारी से काम करें, जिससें की यूनियन को मजबुत किया जा सके। जिलाध्यक्ष ने आगे यह भी बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम व प्रदेश महासचिव कन्हैया गोयल के मार्गदर्शन में लोगो को जागरूक करने के लिए प्रदेश के जिले अंतर्गत ब्लाकों में सामाजिक कार्यक्रम यूनियन के बैनर तलें किया जाना है,इसी तारतभ्य में कोरबा जिले के ब्लाकों में यूनियन के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय इस बैठक में लिया गया है

इस अवसर पर महासचिव विवेक साहू, जिला कार्यकार्यकारणी सदस्य कमल दीवान, जिला उपाध्यक्ष बीके मिश्रा, कोरबा ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, करतला इकाई अध्यक्ष तुलसी कुमार, सचिव रमाकांत श्रीवास, सुशील राय, रामनारायण पटेल, फलेश पांडेय, उमेश मानिकपूरी आदि पत्रकार उपस्थित थे

कोरबा जिले के नवपदस्थ जिला पुलिस कप्तान संतोष सिंह से यूनियन के पदाधिकारियों ने पूष्प गुच्छ देकर की भेंट

सक्ति-कोरबा जिले के नवपदस्थ जिला पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह से छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के कोरबा जिलाध्यक्ष विजय लाल व महासचिव विवेक साहू ने 14 जुलाई को पूष्प गुच्छ भेंटकर कर यूनियन के पत्रकारों के संबंध में कई विषयों पर चर्चा की, तथा इस दौरान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय लाल ने छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के संगठन के बारे में भी नव पदस्थ जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए कहा कि हमारा यूनियन निरंतर पत्रकार हितों के साथ-साथ शासन के कार्यों में भी पूर्ण रुप से सहयोग करता है, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के मार्गदर्शन में यह संगठन पत्रकारों का सबसे सशक्त संगठन है, इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों ने नव पदस्थ जिला पुलिस अधीक्षक का कोरबा जिले में स्वागत अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी प्रेषित की

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *