जिला बनने की घोषणा के साथ ही शक्ति में फूटे फटाके, लोगों ने झूम नाच- गाकर मनाई जिला बनने की खुशियां

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर शक्ति को मिला जिले का तोहफा-

शक्ति को राजस्व जिले का दर्जा मिलने पर चारों ओर प्रसन्नता की लहर, लोगों ने जताई खुशियां-

शक्ति- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शक्ति को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर राजस्व जिले का दर्जा देने पर चारों ओर खुशी का वातावरण है, जैसे ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शक्ति सहित प्रदेश के सारंगढ़- बिलाईगढ़, मनेंद्रगढ़ एवं मोहला- मानपुर स्थानों को राजस्व जिला बनाने की घोषणा की, वैसे ही शक्ति शहर में खुशी की लहर दौड़ गई तथा शक्ति क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी जिला बनाने की मांग आज आजादी की इस 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर पूरी हुई, जिस पर लोगों ने झूम- नाच गाकर मिठाइयां बांटकर एवं आतिशबाजी कर इस जिला गठन का जश्न मनाया, तथा शक्ति शहर के प्रत्येक वर्ग के लोगों ने चाहे वह किसी भी राजनीतिक दलों के लोग, व्यापारिक संस्थाओं के लोग,धार्मिक संस्थाओं के लोग, शासकीय कर्मचारियों एवं आम नागरिकों सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने जिला गठन की खुशियां मनाई, तथा लोगों ने एक स्वर में कहा कि आज क्षेत्र की वर्षो पुरानी मांग पूरी हुई, वहीं दूसरी ओर शक्ति को जिला बनाए जाने की मांग वर्षो से की जा रही थी तथा हर एक व्यक्ति तथा हर एक संस्था अपने- अपने स्तर पर जिला बनाने के लिए जांजगीर से लेकर राजधानी रायपुर तक की दौड़ लगा रही थी, एवं आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के इस मौके ने शक्ति अंचल वासियों को एक बड़ी खुशियां दी है, तथा इस घोषणा की जहां चारों ओर प्रशंसा की जा रही है तो वही अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से सबसे पुरानी तहसील रही एवं रियासत के रूप में अपनी पहचान पूरे देश में स्थापित कर चुकी शक्ति आज एक नए जिले के रूप में विकसित होगी, तथा शक्ति शहर व्यापार का एक बड़ा केंद्र होने के साथ ही हावड़ा मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर भी स्थित है, तथा अब जिला बनने के बाद शक्ति में प्रशासनिक दृष्टिकोण से कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं अन्य सरकारी दफ्तरों की कहां स्थापना होगी इसे लेकर भी लोगों में चर्चाएं प्रारंभ हो गई है

तथा कुछ लोगों का कहना है कि शक्ति शहर में ही यह सभी कार्यालय प्रारंभ होंगे तो कुछ लोगों का कहना है कि शहर में जगह के अभाव में हो सकता है उसे कुछ दूर शहर के बाहर में कार्यालयों की स्थापना की जाए,वहीं दूसरी ओर आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शक्ति अंचल वासियों को मिली जिले की इस बड़ी घोषणा पर जहां लोगों ने सड़कों पर निकल कर ढोल- बाजे के साथ खुशियां मनाई तो वहीं शहर के अग्रसेन चौक में भी सभी राजनीतिक दलों एवं सर्वदलीय मंच के लोगों ने एकत्रित होकर प्रसन्नता व्यक्त की, साथ ही शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के पदाधिकारी सदस्यों ने भी इस अवसर पर होटल गिरिराज रैन बसेरा में मुंह मीठा करवा कर खुशियां बांटी, वहीं दूसरी ओर शहर के कांग्रेस नेताओं ने जहां राजस्व जिला बनने पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहित प्रदेश के सभी मंत्री गणों का जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है, तो वही सभी राजनीतिक दलों ने इस जिला गठन की घोषणा का स्वागत किया है,तो वही इस अवसर पर अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं सक्ती रियासत के राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने भी छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिला बनाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आज शक्ति को जिले गठन की घोषणा करना पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा है तथा इसके लिए पूरी जनता प्रदेश सरकार की आभारी है, शक्ति को राजस्व जिले का दर्जा मिलने पर श्याम सुंदर अग्रवाल,

अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, गीता देवांगन, पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे, संजय रामचंद्र, मांगेराम अग्रवाल, राकेश रोशन महंत, ईश्वर लोधी, पिंटू ठाकुर, ठाकुर गुलजार सिंह, अमित राठौर, जिवेद्र राठौर पिंटू, त्रिलोक चंद जायसवाल दादू, सुषमा दादू जायसवाल, संतोष सोनी लाला, आनंद अग्रवाल,  रिंकू अग्रवाल, राम संजीवन देवांगन, पप्पू खान,सोनू कुरैशी, धर्मेंद्र सिंह, राजेश राठौर, मनोज जायसवाल अधिवक्ता, पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय, घनश्याम देवांगन,  हाजरा बेगम, देवेंद्र राठौर ,अधिवक्ता नरेश सेवक,अमर लाल अग्रवाल कांट्रेक्टर, मदन मोहन शर्मा, रामअवतार अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, प्रीतम सिंह गबेल, टिकेश्वर गबेल टुककु, रामनरेश यादव,अंकित अग्रवाल, संजय कश्यप, चिराग अग्रवाल लल्ली, डॉक्टर खिलावन साहू,सुश्री अन्नपूर्णा राठौर, गुरुदेव चौधरी, राजेंद्र साहू लिमतरा, अमृतलाल सोनहर, हरदयाल पटेल, श्याम राठौर पोरथा, रामकुमार गबेल,  गीता देवी गबेल, शंकरलाल अग्रवाल,विजय कुमार विजू डालमिया, सुनील बंसल, नरेश गेवाड़ीन,श्रीमती रीना गेवाडिन, गुड्डी देवी अग्रवाल,चेतन साहू, दादू दयाल केवट,अभिषेक शर्मा गोलू, रंजन सिंहा,मनोज सिसोदिया, उदय कुमार वर्मा, राजा सोनी, गोविंद शहर सहित क्षेत्र के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *